लखनऊ (ब्यूरो)। अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भूटानी ने शुक्रवार को बताया कि मिशन रफ्तार के अंतर्गत बोगियों से लेकर इंजनों तक को अत्याधुनिक बनाने पर काम चल रहा है। एलएचबी बोगियों में झटके लगने की समस्या से यात्रियों को छुटकारा दिलाने पर काम किया जा रहा है। साथ ही ट्रैक पर आने वाले जानवरों को रोकने तथा उससे होने वाले हादसों को रोकने के लिए आईआईटी से सहयोग मांगा गया है।

इन परियोजनाओं पर तेजी से हो रहा काम
जानवरों को ट्रैक पर आने से कैसे रोका जा सकता है और रेल फ्रैक्चर रोकने के लिए प्रोजेक्ट पर रिसर्च हो रहा है। ऐसी डिवाइस पर रिसर्च किया जा रहा है जो ट्रैक के फ्रैक्चर की सूचना तत्काल रेलवे प्रशासन को दे देगा। ट्रेन व बोगियों के परीक्षण के लिए देश का पहला डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक भी बनेगाए जो उत्तर पश्चिम रेलवे में होगाए इसमें दो सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का ट्रायल किया जा सकेगा। जनरल बोगियों को एसी युक्त बनाने पर भी मंथन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक आशीष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।