लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को गोमती नगर, अलीगंज, मडिय़ांव व जानकीपुरम क्षेत्र में आवासीय भू-उपयोग के विपरीत अवैध रूप से किये जा रहे पांच व्यवसायिक निर्माणों को सील किया।

बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा

प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि ऋतु व अन्य द्वारा गोमती नगर के विजयखंड में भूखंड संख्या-1/1 पर स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध सेटबैक प्रभावित करते हुए बेसमेंट आदि का निर्माण पूर्व में किया गया था। जिसमें विहित न्यायालय द्वारा शमन मानचित्र को निरस्त करते हुए ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे। वर्तमान में प्रवर्तन टीम द्वारा किये गये स्थल निरीक्षण में पाया गया कि भवन स्वामी द्वारा लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसे गुरुवार को सहायक अभियंता अवधेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने सील कर दिया।

नक्शे के विपरीत निर्माण

इसके अतिरिक्त प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मधुलिका सिंह व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-जे में भूखंड संख्या-बी-1/5 पर स्वीकृत आवासीय भवन मानचित्र के विरुद्ध बेसमेंट, भूतल तथा प्रथम तल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह मडिय़ांव कीे प्रभातपुरम कालोनी में मोनिका व अन्य द्वारा लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट एवं भूतल पर दुकानों व प्रथम तल पर हॉल का निर्माण कराया जा रहा था। इस क्रम में विशाल जायसवाल व अन्य द्वारा मडिय़ांव में गौरभीट तिराहे पर बंधन लॉन के सामने लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त तीनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिन्हें सील कर दिया गया।

बेसमेंट का निर्माण

वहीं, प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि संजय शर्मा, अजय शर्मा, अभिषेक कुमार, अनुपम शर्मा व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-एच में भूखंड संख्या-2/915 पर लगभग 288 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर्ड करते हुए बेसमेंट आदि का निर्माण व्यवसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था, जिसे सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने सील कर दिया।