लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ एलडीए की ओर से अपनी संपत्तियों की बिक्री पर फोकस किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ एलडीए प्रशासन ने अपनी पुरानी नियोजित योजनाओं के डेवलपमेंट पर भी फोकस किया है। जिससे पुरानी विकसित योजनाओं में रहने वाले लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें। एलडीए ने इसकी कार्ययोजना बना ली है और अगले माह से इस पर काम शुरू हो जाएगा।

इन योजनाओं का चयन

एलडीए की ओर से पहले चरण में पांच प्रमुख नियोजित योजनाओं का चयन किया गया है। इसमें कानपुर रोड, टीपी नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार और सीतापुर रोड योजना शामिल है। सभी योजनाएं पूरी तरह से नियोजित हैैं और हजारों परिवार इन योजनाओं में निवास कर रहे हैैं। हाल में ही इन योजनाओं में रहने वाले लोगों की ओर से मूलभूत सुविधाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद ही एलडीए प्रशासन की ओर से इन समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।

ये है कार्य योजना

1- इंक्रोचमेंट फ्री रोड्स-फुटपाथ

एलडीए की ओर से इन सभी योजनाओं में सबसे पहले तो रोड्स को खाली कराया जाएगा। अगर कहीं अतिक्रमण की समस्या है तो उसे दूर कराने के साथ ही जरूरत के हिसाब से रोड्स का चौड़ीकरण किया जाएगा। जिससे योजनाओं में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

2-पार्कों का डेवलपमेंट

गोमतीनगर विस्तार समेत अन्य योजनाओं में पार्कों की कंडीशन खराब है। जिससे लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैैं। एलडीए की ओर से हर योजना में दो से तीन प्रमुख पार्कों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पौधरोपण के साथ बच्चों के लिए झूले इत्यादि के इंतजाम किए जाएंगे।

3-ग्रीनरी

रोड साइड ग्रीनरी पर भी फोकस किया गया है। प्रमुख मार्गों के किनारे प्लांटेशन के साथ ही आर्टिफिशियल ट्री लगाने की तैयारी है। जिससे योजना में प्रवेश करते वक्त लोगों को हर तरफ ग्रीनरी नजर आए।

4-जंक्शन इंप्रूवमेंट

योजनाओं के अंतर्गत प्रमुख चौराहों पर लाइटिंग कराए जाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट्स पर भी फोकस किया जा रहा है। जिससे योजना के अंतर्गत किसी भी गली में अंधेरा न नजर आए।

5-सफाई

एलडीए की ओर से पूरा फोकस सफाई व्यवस्था पर भी किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन और स्ट्रीट सफाई पर है। इस कार्य में नगर निगम की ओर से भी संयुक्त जिम्मेदारी निभाई जाएगी।

सेटेलाइट सर्वे पर भी फोकस

एलडीए प्रशासन की ओर से सेटेलाइट सर्वे पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एलडीए की ओर से अपनी खाली जमीनों को चिन्हित किया जाएगा। खाली जमीनों संबंधी लिस्ट फाइनल होने के बाद एलडीए की ओर से पब्लिक डिमांड को देखते हुए उक्त खाली जमीनों पर कॉमर्शियल या आवासीय योजनाओं को विकसित किया जाएगा। हालांकि अभी सेटेलाइट सर्वे को शुरू करने से पहले कई अन्य बिंदुओं पर भी होमवर्क किया जा रहा है।

हमारी ओर से अपनी नियोजित योजनाओं के अंतर्गत कॉलोनियों में नए सिरे से डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जा रहा है। जिससे वहां रहने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए