लखनऊ (ब्यूरो)। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंदवर्धन ने बताया कि नवरात्र से पहले 5 दिन फोकस सैंपलिंग का काम किया गया। करीब 10 हजार से अधिक सैंपल लिए गए और सिर्फ तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे साफ हुआ है कि संक्रमण का खतरा काफी कम हो चुका है। वहीं आने वाले पर्वों को देखते हुए 19 अक्टूबर से फोकस सैंपलिंग का काम शुरू किया जाएगा। 60 फीसद एंटीजन और 40 फीसद आरटीपीसीआर जांच इस दौरान की जाएंगी। ऑटो ड्राइवर, रिक्शा चालक, दुकानदार, रेहड़ी-पटरी दुकानदारों, बैंक व आफिस, बाजारों में फोकस सैंपलिंग का काम किया जाएगा। इसके लिए टीमें बना दी गई हैं।

एक लाख 40 हजार को वैक्सीनेशन की डोज

राजधानी में सोमवार को एक बार फिर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस बार इस अभियान के दौरान 1 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने राजधानी में 1 लाख 5 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। मेगा वैक्सीनेशन कैंप के दौरान लाभार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी।सेकंड डोज वालों को प्राथमिकता

इम्युनाईजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मेगा वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं। इस बार 1 लाख 5 हजार का टारगेट सरकार ने दिया है। वहीं हम लोग 1 लाख 40 हजार से अधिक का टारगेट लेकर चल रहे हैं। मेगा वैक्सीनेशन के लिए राजधानी के 12 जिला अस्पताल, 19 अर्बन-रूरल सीएचसी, 19 पीएचसी और 251 वर्क प्लेस समेत कुल 303 सेंटर बनाये गये हैं। 562 बूथों पर वैक्सीनेशन की सुविधा रहेगी। इस दौरान सेकंड डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

त्योहारों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फोकस सैंपलिंग करने के निर्देश दिए है। 19 अक्टूबर से फोकस सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ। मिलिंदवर्धन, जिला सर्विलांस अधिकारी