- मरी हुई युवती का बेटा बनकर अपने नाम कराई सात बीघा जमीन

LUCKNOW अमेठी कस्बे की करीब सात बीघे जमीन गलत तथ्यों के आधार पर अपने नाम कराने के चार आरोपित समेत उक्त लोगों की किसी न किसी प्रकार से मदद करने में शामिल पांच अन्य पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त मुकदमा गोसाईगंज पुलिस ने अदालत के आदेश पर दर्ज किया है, जिसकी विवेचना की जा रही है।

बहन की मौत के बाद मिली जमीन

अमेठी कस्बे के रहने वाले मोहिउद्दीन हैदर जो इन दिनों इनायत मंजिल अमेठी हाउस अमीनाबाद में रह रहे हैं। उन्होंने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर जमीन के मामले में जालसाजी का आरोप लगाते हुए ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। अदालत ने उक्त मामले में गोसाईगंज पुलिस को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया। गोसाईगंज पुलिस ने तैयबुद्दीन उस्मानी, उस्मान उस्मानी, दुजाना उस्मानी व शहाबुद्दीन उस्मानी निवासी गुजरात तथा राज सिंह राठौर, रामअवध, मुहम्मद कलाम, कैलाश रावत और फुरकान अहमद अब्बासी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वादी का आरोप है कि उसको बहन हबीबा खातून की मौत के बाद मिली करीब सात बीघा जमीन गुजरात का पता बताने वाले चार लोगों ने बहन के पुत्र बनकर अपने नाम करवा ली।