लखनऊ (ब्यूरो)। 26 जनवरी की रात चिनहट स्थित बालाजी ट्रांसफार्मर फैक्टरी में करीब 80 लाख रुपये की कीमत के कॉपर वायर लूट का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने बरेली के रहने वाले चार आरोपी सलीम मियां (45), गुड्डू (23), अली हसन (35) और नंद किशोर (32) को बरेली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 21 बोरी कॉपर वायर 1953.45 ग्राम, 5 बोरी लोहे की प्लेट 205.45 ग्राम, 2 तमंचे समेत 4 कारतूस समेत बरामद किया है।

6 आरोपियों की तलाश

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि लूट की वारदात के बाद डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल के निर्देशन पर एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास, अशोक कुमार, विभूतिखंड एसपी अनिद्य विक्रम सिंह समेत अन्य अधिकारियों की टीम बनाई गई। टीम की जांच में लूट में शामिल डीसीएम का नंबर कैद हो गया। जिसके बाद ई-चालान एप पर जानकारी जुटाई गई और आरोपियों को बरेली के फतेगंज बाइपास से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मामले में मास्टरमाइंड समेत छह आरोपियों को पुलिस को अब भी तालाश है।

बड़े स्क्रैप कारोबारी को बेचना था माल

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके संपर्क में कई बड़े स्क्रैप कारोबारी हैं। जिनसे माल बेचने की डील हुई थी। इसके बाद ही इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस इनसे घटना को लेकर मुखबिरी करने वाले के विषय में जानकारी जुटा रही है। एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास का कहना है कि बिना रेकी और मुखबिरी के इतनी बड़ी वारदात अंजाम देना संभव नहीं लग रहा है, इसलिए हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

यह था मामला

26 जनवरी की रात चिनहट स्थित ट्रांसफार्मर फैक्टरी में नकाबपोश बदमाश दीवार कूदकर अंदर घुस गए थे, मौजूद पांच कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया। फिर ट्रांसफार्मर रिफिलिंग के लिए आए 6,500 किलो तार को ट्रक में लादकर ले गए थे। पुलिस को फुटेज से पता चला कि ट्रक बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के गांव नरियावल का है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी।