- नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी, ऑन स्पॉट लिया एक्शन

LUCKNOW नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को फैजाबाद रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान जोनल अधिकारी जोन सात चंद्रशेखर यादव ने कमता चौराहे पर गंदगी व अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर गंदगी फैलाने वाले चार दुकानदारों से 54 हजार जुर्माना वसूला साथ ही उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को फैजाबाद रोड पर कमता चौराहे पर सत्यम गुप्ता भोजनालय के सामने खासी गंदगी मिली। जिसके चलते उक्त भोजनालय पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नाले की सफाई भी गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से कराई जाए।

ये निर्देश दिए गए

1. फैजाबाद मुख्य मार्ग व उसके आसपास के क्षेत्र में स्थित अस्पताल, स्कूल, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थल के आसपास पड़ने वाले नालों को स्लैब द्वारा ढका जाएगा। जिससे नालों में कूड़ा न फेंका जा सके।

2. पॉलीटेक्निक चौराहे पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

3. राहुल टिंबर के पास स्थाई कूड़ा पड़ावघर को समाप्त किया जाएगा।

4. सर्विस रोड पर जितने भी दुकानदार हैं, वे अपना सामान दुकान के अंदर रखेंगे।

5. मुख्य मार्ग पर अनेक स्थानों पर अवैध पोस्टर बैनर लगे हुए हैं, इन्हें हटाया जाएगा और पोस्टर लगाने वाली एजेंसी पर एक्शन होगा।

6. फैजाबाद मुख्य मार्ग के आसपास अनेक स्थल खाली मिले, जिसको विकसित कराकर ग्रीनरी प्लांट लगाए जाएंगे।