लखनऊ (ब्यूरो)। कमांड अस्पताल में सात लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के मुताबिक संक्रमितों में सेना के जवान संग कुछ रिश्तेदार शामिल हैं। अब स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम कर रहा है। वहीं सभी के जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल केजीएमयू भेजने का काम किया जाएगा।

स्कूली छात्रा को हल्के लक्षण
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ मिलिंदवर्धन ने बताया कि कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में क्लास 4 की छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली गई है। बीते करीब दो माह से किसी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। छात्रा में कोरोना के हल्के लक्षण थे। जिसके बाद कमांड में जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके पैरेंट्स का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

स्कूल में की जाएगी जांच
जानकारी के अनुसार छात्रा एग्जाम देने स्कूल भी जा चुकी है। जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अब स्कूल जाकर सैंपलिंग का काम करेगा। डॉ मिलिंद ने बताया कि सोमवार को टीम स्कूल जाकर सैंपल लेने का काम करेगी। इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी जा चुकी है, ताकि छात्रा के संपर्क में आये सभी लोगों की जांच की जा सके। सभी का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जाएगा।

कमांड अस्पातल में एक स्कूली छात्रा समेत सात लोगों की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विभाग की ओर से कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।
डॉ मिलिंदवर्धन, जिला सर्विलांस अधिकारी