लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने हेरिटेज जोन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि 31 दिसंबर तक फ्रेगरेंस पार्क तैयार हो जाएगा। एलडीए के कार्यालय सभागार में हुई बैठक में मंडलायुक्त को कैसरबाग फसाड लाइटों के कार्य के बारे में बताया गया कि 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। मंडलायुक्त ने इमामबाड़ा पर हॉर्टिकल्चर कार्य के साथ ही लाइटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

मेडिटेशन कार्य कराए जाएं

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजाराम पार्क व सीनियर सिटीजन पार्क में चल रहे कार्यों में लाइटों की संख्या में बढ़ोतरी व योगा मेडिटेशन के कार्य भी कराए जाएं। मंडलायुक्त ने कहा कि रूमी दरवाजा के पास टूरिस्ट सेंटर बनाया जाए। घंटाघर के सामने चल रहे सिविल कार्य को तेजी से कराते हुए फरवरी तक पूरा करा लिया जाए साथ ही पिक्चर गैलरी के सामने बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था साथ ही कैफे के संचालन का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।

कुकरैल नदी की रंगत बिगाड़ रहा अतिक्रमण हटेगा

कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त करने और उसको पुरातन पहचान दिए जाने के संबंध में मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में बैठक हुई।

कूड़ा न डालें

मंडलायुक्त ने कहा, कुकरैल नदी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के साथ सीधे जीवन से जुड़ी है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है ताकि लोग घरों से निकलने वाली गंदगी इसमें न फेकें।

अतिक्रमण ध्वस्त हो

मंडलायुक्त ने कहा, जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण कार्य में बाधा बन रहा है, उन जगहों से अतिक्रमण हटाया जाए। लोगों को कल के दिन अनाउंसमेंट करके दो दिन का समय दिया जाए ताकि वे अपना सामान दूसरे स्थान पर ले जा सकें।

प्राथमिकता पर आवास मिले

मंडलायुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों को विस्थापित करने के लिए एलडीए पीएम आवास योजना शहरी का कैंप लगाकर पंजीकृत कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटन किया जाएगा। 44 लोगों को डूडा से आवास आवंटन कर दिया गया है और अलॉटमेंट लेटर भी रिसीव हो गया है। उनको तत्काल अपने आवास में विस्थापित कराते हुए उन स्थानों को ध्वस्त किया जाए। जिन्होंने अपना आवंटन लेटर प्राप्त नहीं किया है, वह कल इसे प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर अवैध रूप से बनी व्यावसायिक संपत्तियों को ध्वस्त किया जाएगा। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रूप से बने घरों के ध्वस्तीकरण के दौरान फायर, लेसा, हेल्थ आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी।