लखनऊ (ब्यूरो)। 'आपको शहर के नामी होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल को रेटिंग देना है। इसे टास्क के तहत पूरा करना होगा। जितनी अच्छी रेटिंग, उतना ज्यादा पैसा आपके खाते में आएगा। हर टास्क पर 50, 100 और 1000 रुपये तक पैसे मिलेंगे।' अगर इस तरह का मैसेज या कॉल आपके पास रहा है तो सावधान हो जाइये, क्योंकि इस तरह की जालसाजी की शिकायतें साइबर सेल में लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसमें जालसाज आपको घर बैठे मोटी रकम कमाने का लालच देते हैं और टास्क पूरा करने का झांसा देकर आपके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। पढ़ें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खास रिपोर्ट

केस-1

सितंबर 2023 में अलीगंज के सेक्टर-डी निवासी दिलप्रीत सिंह गांधी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था उनके वाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम जॉब का मैसेज आया। संपर्क करने पर गूगल मैप पर होटलों की समीक्षा करने का टास्क दिया गया। हामी भरने पर उन्हें एक टेलीग्राम गु्रप से जोड़ा गया। इसके बाद जालसाज ने कई टास्क पर मुनाफा देने का झांसा देकर 1.25 लाख रुपए ऐंठ लिए।

केस-2

अगस्त 2023 को कृष्णानगर के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल को रेटिंग देने की बात कही गई। इसके बाद उनको एक गु्रप में जोड़ दिया गया। यहां पर रेस्टारेंट को स्टार देने के लिए ऑप्शन आए। इस तरह कई रेटिंग देने के बाद पैसा आया, लेकिन इसे निकालने के एवज मे उल्टा उन्हीं से पैसे मांग गए।

ग्रुप कराते हैं ज्वाइन

साइबर सेल पुलिस के लिए इन दिनों ऑनलाइन धोखाधड़ी एक बड़ा सिरदर्द बन गई है। दरअसल, जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी हाईटेक होती जा रही है, वैसे-वैसे जालसाज ठगी करने का नया तरीका अपना रहे हैं। हाल ही में गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा ही मामला सामने आया। इसमें जालसाजों ने मोहित पटेल नामक युवक के वाट्सएप पर एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था 'ऑनलाइन टॉस्क जस्ट टू रेट रेस्टोरेंट ऑन गूगल' इसके बाद वाट्सएप और टेलीग्राम पर एक गु्रप में ज्वाइन करा दिया गया।

एक्स्ट्रा पैसों का देते हैं लालच

इसके बाद कई रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल के नाम आ गए। यहां पर टू, थ्री और फाइव स्टार रेटिंग देना था। तीन टास्क के बाद प्री-पेड टास्क का मैसेज आने लगा। एक हजार रुपये जमा करने के बाद तीन हजार रुपये मिलने थे। इसके बाद टेलीग्राम के ग्रुप में ज्वाइन करा दिया, यहां पर भी खाते में पैसे निकालने के लिए दिखता था, लेकिन जब निकालने की कोशिश होती है तो उसमें और ज्यादा पैसा रिटर्न देने का लालच दिया जाता था। इस तरह अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल दो लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

यूं फंसाते हैं जाल में

यूपी पुलिस के साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन विज्ञापन या किसी गलत लिंक पर क्लिक करने से आप तक पहुंचते हैं। जिसमें होटल, रेस्टारेंट, हॉस्पिटल की रेटिंग, यूट्यूब पर लाइक करना, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना ऐसे कुछ छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं। इसके एवज में पैसे भी मिलते हैं। इसके बाद ऑनलाइन लिंक से वे आपकी आईडी तैयार करवाकर आपका अकाउंट बनवाते हैं। फिर बताते हैं कि अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो पैसा जमा करना होगा। आप खुद ही इन्हें पैसा दे देते हैं और फिर भेजे लिंक में आईडी से रेटिंग देना शुरू कर देते हैं।

यहां से हो रही ठगी

साइबर पुलिस की जांच में सामने आया कि जालसाज पैसा ऑनलाइन ही खाते में मंगवाते हैं। ये खाते यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के बैंक के होते हैं। बैंक में पैसा आने के बाद ये सामने वाले व्यक्ति को ऐसा दिखाते हैं कि उनको अधिक पैसा दिया जाएगा। इनको पैसा लगातार बढ़ता हुआ दिखता भी है। पैसे निकालने के लालच में व्यक्ति और पैसा गंवा देता है।

ऐसे बचें ठगी से

- एक्स्ट्रा इनकम के नाम पर किसी के झांसे में ना आएं

- निवेश के लिए बोला जा रहा है तो पहले उसकी जांच करें

- कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें

- ऐसे विज्ञापन या मैसेज मिलने पर भी उस पर ध्यान न दें

- अगर किसी ट्रेडिंग पर आपसे पैसे लगवाए जा रहे हैं तो सतर्क रहें

- ठगी का शिकार होने पर फौरन सूचना साइबर सेल पुलिस को दें