लखनऊ (ब्यूरो)। अवध शिल्प ग्राम में बुधवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई। तेलीबाग में ब्राह्मण टोला निवासी शुभम अवस्थी बुधवार दोपहर में घर से निकला था। युवक का शव झाडिय़ों से बरामद किया गया है। शुभम के पिता अजय अवस्थी ने बेटे के दोस्त जयंत समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि जयंत और उसके साथियों ने ईंट से सिर पर हमला कर शुभम की हत्या की है। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल के मुताबिक पीडि़त की तहरीर के आधार पर केस दज कर एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

वेतन लेने की बात कहकर निकला था घर से

अजय अवस्थी के मुताबिक उनका बेटा प्राइवेट जॉब करता था। बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह वेतन लेने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। घर नहीं लौटने पर शुभम की बहन भावना छोटे भाई सत्यम के साथ उसकी तलाश में निकली। इस बीच मोहल्ले का एक युवक उनके घर आया और शुभम के बारे में जानकारी मांगी। घरवालों को संदेह हुआ और उन्होंने उससे पूछताछ की। इस पर युवक ने बताया कि शुभम के दोस्त जयंत ने उसे यहां भेजा था। घरवाले जयंत के पास पहुंचे और उससे शुभम के बारे में जानकारी मांगी। काफी देर बाद जयंत उन्हें अवध शिल्पग्राम की ओर ले गया, जहां झाड़ी में शुभम लहूलुहान पड़ा था। परिवारजन शुभम को अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

नशे का इंजेक्शन लिया गया था

घटना की जानकारी पीडि़त परिवार ने पुलिस को दी। पुलिस ने जयंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जयंत ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ नशा कर रहा था, वहां शुभम भी पहुंचा। शुभम ने भी नशे का इंजेक्शन लिया था। नशे के बाद शुभम ने जेब से तीन हजार रुपये चोरी होने का आरोप लगाया। इस दौरान सभी की तलाशी भी ली। आरोपित का कहना है कि शुभम ने आवेश में आकर अपने सिर पर ईंट से हमला कर दिया था।

घर भेज कर की थी मौत की पुष्टि

डर के मारे सभी वहां से भाग गए थे। बाद में जयंत ने अपने परिचित को शुभम के घर भेजकर उसके बारे में पता करने के लिए कहा था। वहीं, पीडि़त परिवार का आरोप है कि शुभम के सिर के अलावा पीठ पर भी गंभीर चोट मिली है। परिवारजन ने मोहल्ले के दो सगे भाइयों पर भी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।