लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को जानकीपुरम क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर-जे में आबादी क्षेत्र में स्थित अंत्येष्टि स्थल को स्थानांतरित करने हेतु अलग स्थान पर जमीन तलाशने के निर्देश दिए साथ ही छुइयापुरवा में स्थित शमशान भूमि पर बाउंड्रीवॉल बनाने के निर्देश दिये।

दो जगह होगा बाउंड्रीवॉल

अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार शर्मा ने बताया कि वीसी ने सबसे पहले जानकीपुरम के छुइयापुरवा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में दो जगह स्थित शमशान भूमि की बाउंड्री कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वीसी द्वारा सेक्टर-एफ का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने कम्यूनिटी सेंटर के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराकर कम्यूनिटी सेंटर को संचालित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा जल निकासी की समस्या के संबंध में शिकायत की गई। जिस पर वीसी ने अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय को नालों की सफाई कराकर व्यवस्था सुचारु कराने के निर्देश दिये।

आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग

इसके बाद वीसी ने जानकीपुरम के सेक्टर-जे का निरीक्षण किया। यहां स्थानीय लोगों द्वारा अंत्येष्टि स्थल को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग की। इस पर वीसी ने अंत्येष्टि स्थल को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने के संबंध में तहसीलदार-अर्जन शशिभूषण पाठक को आबादी से दूर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वीसी ने जनेश्वर इन्क्लेव के पीछे स्थित प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिए।

पानी की समस्या का मुद्दा

इसके अतिरिक्त सेक्टर-जे के स्थानीय निवासियों द्वारा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का मुद्दा उठाया। इस पर वीसी ने जल निगम के अधिकारियों को जरूरत के अनुसार ट्यूबवेल की संख्या बढ़ाने के साथ ही पानी की टंकी को जल्द चालू कराने के निर्देश दिए। वीसी ने कहा कि गर्मी शुरू होने से पहले ही जल आपूर्ति की समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए।

फैजुल्लागंज में नाले का निर्माण

इसके बाद विधायक डॉ। नीरज बोरा व वीसी ने फैजुल्लागंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाले के निर्माण हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्राधिकरण के अलावा नगर निगम, जल निगम तथा बिजली विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व किसान यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।