लखनऊ (ब्यूरो)। उन्नाव के सोहरामऊ स्थित एक गांव निवासी युवक की शुक्रवार रात रायबरेली जिले में रहने वाली युवती से शादी थी। जिसके वैवाहिक समारोह का आयोजन बंथरा थाने से करीब 500 मीटर दूर कानपुर रोड पर हनुमान मंदिर के पास एक मैरिज लॉन में था। कार्यक्रम में दुल्हे की 7 वर्षीय मासूम रिश्तेदार भी परिवार के साथ आई थी। देर रात करीब 1.30 बजे समारोह में डीजे बजाने आए दो युवकों की नजर मासूम बच्ची पर पड़ी। नशे में धुत दोनों दरिंदों ने पहले बच्ची को फुसलाकर वहां पर झूला झुलाया और बाद में बाइक से समारोह स्थल से करीब 300 मीटर दूर रामचौरा रोड के किनारे खेतों में झाडिय़ों के बीच ले गए और उसके साथ रेप किया।

शोर मचाने पर बेल्ट से पीटा
इस दौरान बच्ची ने चीखने चिल्लाने की कोशिश की, तो दरिंदों ने उसकी बेल्ट से पिटाई की। काफी देर बाद परिजनों को बच्ची नहीं नजर आई, तो वह परेशान हो गए और उसकी खोजबीन करने लगे। बच्ची के अचानक गुम होने की खबर समारोह में फैली तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पाकर समारोह स्थल पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों के साथ मासूम बच्ची की तलाश शुरू की। बंथरा के साथ ही सरोजनीनगर और कृष्ण नगर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।

तलाश में जुटी तीन थानों की फोर्स
पुलिस ने कांबिंग शुरू करने के साथ ही औरावां और राम चौरा जाने वाली दोनों रोड पर घेराबंदी की। इसी बीच घटनास्थल से बच्ची को लेकर बाइक से निकले एक युवक को पुलिस ने मौके से दबोचा। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुद को बंथरा के खांडे देव गांव निवासी डीजे बजाने वाले अनुज और रामेश्वर बताया है। पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी बाइक कब्जे में ले ली है।

बच्ची के शरीर की चोट
बरामद बच्ची के शरीर पर चेस्ट और हाथ समेत कई जगह दांतों से काटने के निशान मिले हैं। उसके शरीर से कई जगह खून बह रहा था। पुलिस ने बच्ची को गंभीर हालत में सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे इलाज के लिए राजधानी के हजरतगंज स्थित एक अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस फरार आरोपी रामेश्वर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने रात में ही उसके घर पर छापा मारकर उसे पकडऩे के लिए दौड़ाया भी, लेकिन वह पुलिस के चंगुल से बचकर भाग निकला। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी दक्षिणी, एडीसीपी और एसीपी कृष्णानगर ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।