लखनऊ (ब्यूरो)। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 के आयोजन पर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शहर में कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया था, जिसके चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम ने वाहन चालकों को परेशान कर दिया। सोमवार सुबह से ही पक्का पुल, खदरा, डालीगंज छत्ता, जाम की चपेट में रहा। पीएम के कार्यक्रम के चलते पुलिस ने इंदिरागांधी प्रतिष्ठान की तरफ आने-जाने वाले रास्तों पर किसी भी वाहन को रुकने नहीं दिया।

पॉलीटेक्निक के रास्ते पर जूझे लोग

पीएम के आने से पहले ही ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस तैयारियां कर चुकी थी। डायवर्ट किए मार्ग विजयीपुर, आईजीपी चौराहा, पिकप, लोहिया पार्क चौराहा, ओवर ब्रिज, लोहिया विंग, हाईकोर्ट मोड़ समेत अन्य मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी। इसके चलते आईजीपी से विजयीपुर जाने वली सड़क पर वाहनों का दबाव रहा। मंत्री आवास, किसान बाजार, मधुरिमा कट की तरफ वाहन रेंग-रेंगकर वाहन चलते रहे। वहीं, हाईकोर्ट से डॉ। राम मनोहर लोहिया अस्पताल से पॉलीटेक्निक जाने वाले मार्ग पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

शाम को गाड़ियों की लगी लंबी कतार

पीएम के जाने के बाद सड़कों पर गाड़ियों का दबाव बढ़ गया। इस दौरान 1090 चौराहे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में गाड़ियां रेंग-रेंगकर निकलती रही। वहीं, चारबाग में भी जाम रहा। हालांकि, देर शाम तक स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया।

अहिमामऊ से शहीदपथ पर जाम

रविवार रात से ही कानपुर हाईवे पर निर्माणकार्य के चलते सड़क के दोनों तरफ जाम में वाहन चालक जूझते नजर आए। हैदरगंज चौराहे पर लोगों को जाम से राहत मिली, लेकिन टिकैत राय तालाब के पास लोग घंटों जाम से जूझते रहे। शाम के समय पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम समाप्त हुआ, तब तक दफ्तरों में भी छुट्टी हो चुकी थी। पीएम के गुजरने के बाद ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी लापरवाह हो गए, इसके चलते अहिमामऊ से शहीद पथ पर चढ़ने वाली सड़क पर जाम लगा रहा, गोमतीनगर की गलियों में भी लोग घंटों जाम से परेशान दिखे।

वाहनों का बढ़ा दबाव

सपा कार्यालय से दिलकुशा, पिपराघाट पुल तक जाम लगा रहा। यहां पर राजभवन के सामने प्रदर्शनी लगी थी, इसके कारण वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा, निशातगंज से बालू अड्डा जान वाले मार्ग भैंसाकुंड मार्ग पर भी वाहनों का दबाव बड़ने लगा, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई। दूसरी तरफ, सुबह के वक्त घंटाघर के पास रील बनाने वालों की भीड़ जुट गयी, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया। वहीं, इमामबाड़ा के पास वाहनों की कतारें लगी रहीं।