लखनऊ (ब्यूरो) । इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यत: दुबई, शारजाह, अबु धाबी, मस्कट, ओमान, रियाद, जद्दा, दम्माम, कुवैत और जॉर्डन की डायरेक्ट फ्लाइट आती हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रतिदिन लगभग नौ फ्लाइट्स आती हैं, जिसमें लगभग 1800 यात्री आते हैं।


इन तीन बिंदुओं पर जानकारी
डीएम ने निर्देश दिए कि विदेशों से आने वाली सभी फ्लाइट्स के यात्रियों का फ्री आरटीपीसीआर टेस्ट कराना सुनिश्चित कराया जाए और टेस्ट में यात्री का नाम, लोकल पता, स्थायी पता, सही मोबाइल नंबर आदि विवरण को दर्ज करना होगा। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की होगी।


15 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री
डीएम ने निर्देश दिए हैैं कि जिले में आने वाले सभी यात्रियों की 15 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जाए। अगर उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रिपोर्ट दी जाए।


इन राज्यों की फ्लाइट्स पर नजर
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डीएम को बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर नए वेरिएंट प्रभावित राज्यों जैसे मुंबई, दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, कोचीन, अहमदाबाद, जयपुर आदि से रोज लगभग 25 फ्लाइट्स आती हैं। जिसमें लगभग 4500 यात्री आते हैं।


थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 4 काउंटर
डीएम ने निर्देश दिया कि थर्मल स्क्रीनिंग कराने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की होगी। थर्मल स्क्रीनिंग के लिए चार काउंटर की व्यवस्था करते हुए दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।


हर दिन की बनेगी रिपोर्ट
डीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि हर दिन ऐसे यात्रियों की रिपोर्ट बनाई जाए, जो फॉरेन से आ रहे हैं। अगर उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो भी उनकी पूरी डिटेल नोट की जाए।

मोहल्ला समितियां एक्टिव
डीएम के निर्देश के बाद मोहल्ला समितियों को फिर एक्टिव कर दिया गया है। समितियों को जिम्मेदारी दी गई है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जो हाल में फॉरेन से लौटकर आए हैं। उनकी व उनके फैमिली मेंबर्स की हेल्थ पर नजर रखी जाए। ऐसे लोगों की डिटेल कंट्रोल रूम में भी फीड कराई जाए। जिससे उनको ट्रैक किया जा सके।