उप्र आवास एवं विकास परिषद की 251वीं बैठक में लिया गया निर्णय

.भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना अयोध्या पर भी लगी मुहर

LUCKNOW उप्र आवास एवं विकास परिषद की 251वीं बोर्ड बैठक प्रमुख सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शहरी प्रवासियों को बड़ी सौगात दी गई है। परिषद की ओर से इंदिरा नगर योजना में अफोडेबिल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लैक्स की नीति के अंतर्गत प्रस्ताव पास किया गया है। जिसके बाद परिषद द्वारा इंदिरा नगर योजना के ए ब्लॉक व मुंशी पुलिया इंदिरा नगर के पास भूमि पर अफोडेबिल रेंटल हाउसिंग स्कीम संचालित की जाएगी।

4 हजार प्रतिमाह किराया

उक्त योजना में बाजार दर को आधार मानते हुए अफोडेबिल रेंटल हाउसिंग स्कीम की गाइडलाइन के आधार पर 4 हजार रुपये किराया प्रतिमाह निर्धारित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस स्कीम में महिला कामगारों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

अयोध्या में नई आवासीय योजना

अयोध्या में नई आवासीय योजना भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना अयोध्या 1193.99 एकड़ क्षेत्रफल को संचालित किए जाने तथा अयोध्या के समग्र विकास हेतु परिषद द्वारा आर्किटैक्चरल प्लानिंग कार्यो के निमित्त आर्किटेक्ट, कंसल्टेंट की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को पास किया गया।

अवध शिल्प ग्राम हुआ हस्तगत

उप्र हस्तशिल्प विपणन निगम लि। को अवध शिल्प ग्राम 25 वर्षो के लिए संचालन हेतु हस्तगत किया गया है। वहीं परिषद योजनाओं में बाजार की मांग के अनुरुप सर्वेक्षण करने के पश्चात संपत्तियों के नियोजन एवं उनके विक्रय हेतु कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा।

नवीन जेल रोड पर आवासीय इकाईयां

लैंड पुलिंग आधारित भूमि विकास एवं ग्रह स्थान योजना, नई जेल रोड मोहनलालगंज को संचालित किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। बता दें कि नवीन जेल रोड, मोहनलालगंज की कुल 265.324 एकड़ भूमि का अधिग्रहण लैंड पुलिंग के अंतर्गत प्रस्तावित है।

होगी सार्वजनिक नीलामी

परिषद की योजनाओं में भवनों-भूखंडों से लगी अतिरिक्त भूमि को सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, राम लखन पटेल, आवास आयुक्त अजय चौहान, अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ। नीरज शुक्ल आदि मौजूद रहे।