लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के स्कूलों के बाहर पिछले कई सालों से जाम की समस्या अधिकारियों का बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। ऐसे में, यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए अब मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब एक्शन मोड में आ गई हैं। उन्होंने एलडीए वीसी को पत्र लिखकर जाम से निजात दिलाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज में स्कूल के खुलने और बंद होने पर जाम की समस्या बनी रहती है। अभिभावकों को वाहनों की पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन से अनुरोध पत्र लेकर स्कूल पास ही लखनऊ डेवलपमेंट अथारिटी (एलडीए) के सरोजनी नगर नायडू पार्क में अभिभावकों को पार्किंग की जगह दी जाए, ताकि यातायात सुगम बनाया जा सके।

ग्लोबल पार्क से कलक्ट्रेट रोड का होगा सुधार

वहीं दूसरी तरफ, सीडीआरआई तिराहे पर ग्लोबल पार्क की तरफ से कलक्ट्रेट की जाने वाली सड़क की हालत भी खस्ता है। ऐसे में इस रोड का पिछले काफी समय से चौड़ीकरण का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में कमिश्नर ने एलडीए को कहा कि यहां आए दिन इस रोड पर भी जाम की समस्या बनी रहती है। ऐसे में इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके।

******************************************

एलडीए ने सील किया अवैध अपार्टमेंट

एलडीए ने सोमवार को कुर्सी रोड पर बने अवैध अपार्टमेंट को सील कर दिया। जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि साबिया वसीम ने कुर्सी रोड की एमआर कालोनी में लगभग चार हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में पांच मंजिला अवैध अपार्टमेंट का निर्माण कराया था। इस अपार्टमेंट के निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। अपार्टमेंट के दो फ्लैट में परिवार रहता है। बिल्डर अन्य फ्लैटों को बेचने का प्रयास कर रहा था। इस पर अपार्टमेंट को सील किया गया। इसके अलावा मोहम्मद ताहिर व अन्य कुर्सी रोड पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सामने लगभग चार हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में चार रो-हाउस का बनवाया था। उसे भी सील किया गया।