लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित विकास कार्यों के संबंध में एलडीए में बैठक की। इस बैठक में करीब 45 करोड़ के बजट पर मुहर लगी, जिसके माध्यम से बटलर पैलेस का सौंदर्यीकरण, 15 पार्कों में ओपन जिम की सुविधा समेत कई अन्य विकास के कार्य कराए जाएंगे।

5 करोड़ की लागत से नाला निर्माण

बैठक में अवस्थापना विकास निधि से वर्ष 2023-24 के अंर्तगत कराये जाने वाले कार्यों कानपुर रोड से एयरपोर्ट होते हुये रायबरेली रोड तक विभिन्न स्थलों पर सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य, सआदत अली खां का मकबरा हजरतगंज के परिसर की बाउंड्रीवाल की रेलिंग की मरम्मत व पेंटिग का कार्य, शहीद पथ एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर औद्यानिक सुदृढ़ीकरण एवं इससे संबंधित सिंचाई व अन्य कार्य कराए जाने पर मुहर लगी। मंडलायुक्त ने बताया कि कठौता चौराहे से मंत्री आवास तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य 5 करोड़ की लागत से कराया जाएगा।

दो करोड़ की धनराशि पास

मंडलायुक्त ने बैठक के दौरान नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि विभूति खंड में पुलिस इन्क्लेव एवं वन विभाग कालोनी के मध्य सेन्ट्रल वर्ज स्थित क्षतिग्रस्त ब्रिक वर्क नाले को कवर्ड करते हुए आरसीसी नाले का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए। नेहरू इन्क्लेव की बाउंड्री और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई।

ये कार्य कराए जाएंगे

-बटलर पैलेस पुनरूद्धार कार्य

-15 पार्को के ओपेन जिम की स्थापना

-चबूतरा मार्केट में टॉयलेट, वाटर एवं सीवर लाइन

-डिप्टीगंज नीलमत्था में रेलवे अंडरपास के पास एके मिश्रा के घर से पावर हाउस होते हुये शहीद पथ तक नाले का निर्माण कार्य

-अवध चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था के लिए 20 मी। हाईमास्क