- मोहान रोड पर शिवरी के पास देर रात गश्त करने के दौरान ट्रक ने मारी टक्कर

- पुलिस कमिश्नर ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा, परिवार को बंधाया ढांढ़स

LUCKNOW: मोहान रोड पर शिवरी गांव के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल अकबाल बहादुर सिंह की मौत हो गई। वह अकेले बाइक से क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। अकबाल बहादुर काकोरी थाने की घुरघुरी तालाब चौकी पर तैनात थे। पोस्टमॉर्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर व अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढ़स बंधाया।

बाइक से गश्त रहे थे हेड कांस्टेबल

मूलरूप से गोंडा के नायब पुरवा पसका परसपुर गांव निवासी सिपाही अकबाल बहादुर सिंह मोहान रोड स्थित घुरघुरी तालाब चौकी में हेड कांस्टेबल थे। शुक्रवार देर रात वह क्षेत्र में बाइक से गश्त कर रहे थे। इस बीच शिवरी गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर घुरघुरी तालाब चौकी के पुलिस कर्मी पहुंचे। वह अकबाल बहादुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालात गंभीर देख उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके परिवारजन को घटना की जानकारी दी।

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों ने परिजन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि अकबाल बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ और अच्छे इंसान थे। ट्रक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उधर, अकबाल के भाई बम बहादुर ने बताया कि भाई के परिवार में बेटा अभिषेक और पत्नी पूनम है।