Lucknow News: लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित हेल्थ एटीएम का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले लोहिया चौक हेल्थ एटीएम केंद्र और एलडीए ऑफिस हेल्थ एटीएम केंद्र का जायजा लिया। यहां एलडीए कैंपस में लगे हेल्थ एटीएम में अव्यवस्था मिलने पर वह खासी नाराज हुईं और तत्काल स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए।

समय से खुले हेल्थ एटीएम
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहाकि एटीएम प्रतिदिन ससमय से खुलना चाहिए। हेल्थ एटीएम में मूलभूत दवाइयां की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा की मूलभूत दवाइयां की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि ब्लड और यूरिन की जांच भी सभी हेल्थ एटीएम केंद्रों पर कराई जाए।

कितने लोग आते हैैं
निरीक्षण के दौरान लोहिया चौक हेल्थ एटीएम केंद्र की भी साफ सफाई अच्छी न मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की गई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि साफ सफाई में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कितने व्यक्ति प्रतिदिन आते हैं इसकी भी जानकारी संबंधित व्यक्ति से ली।

लोगों को पता चले
उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल में संबंधित अधिकारी हेल्थ एटीएम चेक करते रहें। जिस कैंपस में हेल्थ एटीएम लगा है, उस कैंपस के मुख्य द्वार पर होल्डिंग, बैनर व वॉल पेंटिंग करके यह प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित किया जाए कि इस स्थान पर हेल्थ एटीएम लगा है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नगर निगम जोन 4 में लगे हेल्थ एटीएम और सहारा हॉस्पिटल के सामने लगे हेल्थ एटीएम का भी जायजा लिया।

लगातार मॉनीटरिंग करते रहें
मंडलायुक्त की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि जहां भी हेल्थ एटीएम लगे हैैं, वहां पर लगातार मॉनीटरिंग भी की जाए। जिससे अगर किसी हेल्थ एटीएम में कोई अव्यवस्था आ रही है तो तत्काल उसे दूर किया जा सके।