- कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि एवं मौत के बाद अनुग्रह राशि की मांग

LUCKNOW: राजधानी में 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि एवं मौत के बाद अनुग्रह राशि समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को देने की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। साथ ही शासनादेश की प्रतियां जलाई। विरोध प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सभी जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, विशिष्ट संस्थानों में किया गया। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने प्रशासन द्वारा आंदोलन को कुचलने की कोशिश की निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सूचना पूर्व से दी जा चुकी थी तो शासन को पहले ही वार्ता कर समाधान किया जाना चाहिए था। कर्मचारी सरकार का एक भाग है जो नीतियों का पालन कराता है इसलिए सरकार को कर्मचारियों की मांगों पर विचार करना चाहिए। महामंत्री अतुल मिश्रा बताया कि अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के हस्तक्षेप के बाद अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के साथ परिषद के 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के बीच बातचीत हुई। परंतु शासन के अधिकारियों द्वारा मांगों को असंभव बताते हुए सुझाव मांगा गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पर उच्चस्तरीय पुनर्विचार किया जाए। यदि अभी यह संभव ना हो तो तत्काल कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता, परिवार नियोजन भत्ता सहित अन्य भत्ते तत्काल बहाल किए जाएं।