लखनऊ (ब्यूरो)। तस्वीर में दिख रहा ये नजारा मॉल एवेन्यू पुल के पास का है। यहां शुक्रवार सुबह गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते पूरे पुल पर भीषण जाम लग गया। ऐसा नजारा यहीं नहीं, विधानसभा के आसपास के सभी चौराहों पर देखने को मिला। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

रेंंगती रहीं गाड़ियां

शुक्रवार सुबह से विधानमंडल सत्र-2024 शुरू हो गया। ऐसे में विधानसभा के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह रूट डायवर्जन किया था। विधानसभा तक जाने वाले सभी ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया था। जिनमें बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, रॉयल होटल चौराहा, सिकंदरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहा विधानसभा जाने वाले मार्ग शामिल थे। इन रूट से होकर विधानसभा जाने वाले रूट मार्ग पर डायवर्जन किया गया था। इसकी वजह से यहां पर सुबह से ट्रैफिक का लोड बढ़ गया। इस दौरान गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई।

यहां बढ़ा ट्रैफिक का लोड

बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा, मेफेयर तिराहा, रॉयल होटल चौराहा, कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, सिकंदरबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, ससेंडी तिराहा, केकेसी तिराहे आिद जगहों पर ट्रैफिक का लोड बढ़ा रहा।

150 से अधिक पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

विधानसभा सत्र के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त किए थे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडीसीपी के सुपरविजन में 2 एसीपी, 4 टीआई, 13 एसआई समेत 143 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 2 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है। ताकि विधानसभा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।