लखनऊ (ब्यूरो)। नो एंट्री के समय अयोध्या रोड और कानपुर रोड पर भारी वाहनों के खड़े होने के कारण लगने वाले जाम की समस्या समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैैं। एलडीए की ओर से इस दिशा में कदम उठाने की तैयारी की गई है और भारी वाहनों के लिए पार्किंग प्वाइंट्स निर्धारित करने की योजना बनाई गई है। पार्किंग प्वाइंट्स तय होने से जाम की समस्या दूर होगी साथ ही हादसे होने का खतरा भी टल जाएगा।

कई अन्य सुविधाएं भी रहेंगी

एलडीए की ओर से तैयार प्लान में साफ है कि पहले तो पार्किंग प्वाइंट्स के लिए जगह चिन्हित की जाएगी। इसके बाद यहां पर ढाबा, पेट्रोल पंप, व्हीकल मेंटीनेंस शॉप्स इत्यादि सुविधाओं को भी डेवलप किया जाएगा ताकि भारी वाहनों के चालकों को किसी तरह की प्रॉब्लम न हो। सुविधाओं की बात करें तो प्रॉपर लाइटिंग और सौंदर्यीकरण के कार्य भी कराए जाएंगे ताकि पार्किंग प्वाइंट्स खूबसूरत नजर आएं।

टीपीनगर-गंज तक भी लोड कम

यह भी देखने में आता है कि कई बार स्टॉक चेकिंग के लिए ट्रकों को रोककर हजरतगंज मीराबाई मार्ग स्थित जीएसटी कार्यालय लाया जाता है। जिसकी वजह से गंज रूट पर जाम की समस्या सामने आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है। भारी वाहनों की स्टॉक चेकिंग के लिए जीएसटी विभाग को टीपीनगर, रमाबाई पार्किंग अथवा आशियाना में निशुल्क जगह उपलब्ध कराई जाएगी। तब भारी वाहनों को हजरतगंज तक नहीं आना पड़ेगा।

पॉश एरिया में भी तलाशी जाएगी जगह

एलडीए की ओर से शहर के अंदर भी अपनी योजनाओं में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत प्राधिकरण की ओर से अपनी सभी योजनाओं में स्पेस तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान यह भी देखा जा रहा है कि कहां पर अतिक्रमण की समस्या है या अवैध कब्जे हैैं। इन्हें खाली कराकर भी पार्किंग के लिए स्पेस निकाली जा सकती है। स्पेस चिन्हिकरण के लिए योजनावार टीमों का गठन किया गया है और टीमों की ओर से खाली स्पेस की लिस्ट बनाकर वीसी को सौंपी जाएगी। जिसके बाद पार्किंग डेवलप करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

मंडियों को भी करेंगे शिफ्ट

प्राधिकरण की ओर से मंडियों को भी शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इन मंडियों को आउटर रिंग रोड या फिर शहीद पथ के आसपास शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, शिफ्टिंग से पहले कई बिंदुओं पर प्रोजेक्ट प्लान तैयार किया जाएगा।

हेवी व्हीकल्स के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जगह चिन्हित की जा रहा है। अगर पार्किंग व्यवस्था डेवलप हो जाती है तो कानपुर रोड और अयोध्या रोड पर जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए

हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में फास्टैग की सुविधा शुरू

आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ और हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में फास्टैग की सुविधा शुरू हो गई। इस पार्किंग को बेहद हाईटेक बनाया गया है साथ ही बेसमेंट पार्किंग को नया रूप देकर 11 साल बाद फिर से पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। मुख्य सचिव उप्र शासन दुर्गा शंकर मिश्र ने हजरतगंज पार्किंग स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में नई सुविधा का शुभारंभ किया।

पार्किंग को किया अपग्रेड

चयनित फर्म मे। पार्कमेट द्वारा हजरतगंज स्थित पार्किंग को फास्टैग सक्षम बनाया गया है और स्मार्ट साल्यूशंस द्वारा पार्किंग को अपग्रेड किया गया है। इसके साथ ही साथ हजरतगंज बाजार में स्मार्ट वॉलेट की सेवा भी शुरू की गई है। शुभारंभ मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 24 मार्च से 31 मार्च तक सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों और गुलाबी शौचालयों की 75,000 शौचालय सीटों को अपग्रेड करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ नगर निगम द्वारा हजरतगंज के दो शौचालयों सहित 7,668 शौचालय सीटों का उन्नयन किया है। मुख्य सचिव ने हजरतगंज मुख्य मार्ग पर मशाल जुलूस में प्रतिभाग भी किया, जिसमें उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के दायित्व के साथ स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील मिश्रा को मशाल सौंपी।