लखनऊ (ब्यूरो)। आलमबाग के बडा बरहा मकान संख्या 549/240 में रहने वाले कैब ड्राइवर सुशील यादव अपनी पत्नी मीरा यादव (35) के साथ रहता था। मंगलवार सुबह कैब ड्राइवर सुशील की पत्नी से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सुशील ने लोहे की रॉड से पीट पीट कर मीरा की हत्या कर दी। खून से लथपथ पत्नी का शव फर्श पर पड़ा देेख घबरा गया और आरोपी पति ने ही कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हत्या में यूज लोहे की रॉड बरामद कर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया।

पांच साल बाद एक साथ रह रहे थे
मीरा की हत्या की जानकारी पाकर थाने पहुंची मृतका की बहन शिवानी यादव ने बताया कि उसकी बहन मीरा की शादी 9 मार्च 2009 को सुशील यादव के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति पत्नी में अनबन के कारण लगभग पांच वर्षों तक अलग अलग रहते थे। कोर्ट के समझौते के बाद बहन और उसका पति एक साथ रहने लगे थे, लेकिन आरोपी पति सुनील अपनी आदतों से बाज नहीं आया और अपनी पत्नी को बेरहमी से मारता पीटता था। वहीं मंगलवार को पति ने पत्नी को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

पति पर अवैध संबंध का आरोप
हत्या की सूचना पाकर सआदतगंज में रहने वाले मृतका के परिजन आलमबाग कोतवाली पहुंचे और आरोपी सुनील के खिलाफ मृतका की मां शोभावती ने लिखित तहरीर दी। वहीं मृतका की बहन का आरोप है कि आरोपी का दूसरी महिला से अवैध संबंध है। जिस कारण आरोपी अपनी पत्नी को प्रताडि़त करता था और मारपीट किया करता था।

हत्यारा निकला कोरोना संक्रमित
आलमबाग एसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की हिरासत में आए आरोपी सुनील मेडिकल के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस कारण आरोपी से किसी प्रकार की पूछताछ नहीं हो सकी है। आरटीपीसीआर की जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।