लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने हेल्थ सेक्टर को ध्यान में रखते हुए इसबार के बजट में कई बड़े प्रावधान किए है, जिसके तहत केजीएमयू, संजय गांधी पीजीआई, लोहिया और कैंसर संस्थान को संजीवनी मिली है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द इस बजट से इन मेडिकल संस्थानों में आधुनिक मशीनें आयेंगी, जिससे न केवल मरीजों को आधुनिक बल्कि विश्वस्तरीय इलाज मिलेगा

एसजीपीजीआई

गामा नाइफ की होगी स्थापना

बजट में संजय गांधी पीजीआई को उपकरण की खरीद के लिए 75 करोड़ और एपेक्स ट्रामा को 20 करोड़ यानि कुल 95 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिसका उपयोग आधुनिक मशीनों को लाने में किया जाएगा। निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि बजट की मदद से संस्थान में गामा नाइफ स्थापित करने का काम किया जाएगा। जिससे सिर के ट्यूमर का सटीक इलाज हो सकेगा। इसके लिए अगले साल तक इसे स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह मशीन फिलहाल पूरे यूपी में कहीं नहीं है। इसके अलावा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंडोस्कोपी लैब को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। जिसमें एडवांस एंडोस्कोपी मशीनों को स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न विभागों की जरूरतों को भी पूरा करने का काम किया जाएगा।

कैंसर संस्थान

सीसीएम आईसीयू शुरू किया जाएगा

कैंसर संस्थान को नेकर निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि उपकरण खरीद के मद में संस्थान को 150 करोड़ मिले हैं। इसको लेकर संस्थान को बड़े स्तर पर तैयार करना है। खासतौर पर कैंसर मरीजों को देखते हुए पैट स्कैन मशीन लगाई जाएगी, ताकि कैंसर का पता आसानी से लगाया जा सके। इसके अलावा, ब्रैकीथेरेपी मशीन भी स्थापित होगी। साथ ही क्रिटिकल केयर मेडिसिन यूनिट सीसीएम आईसीयू वेंटीलेटर शुरू किया जाएगा, जो कुल 41 बेडों का होगा। इससे कैंसर के गंभीर मरीजों का बड़ा फायदा मिलेगा। इसके अलावा एनेसथिसिया वर्क स्टेशन, रेडियोलॉजी में डिजिटल रेडियोग्राफी इंस्ट्रूमेंट लेंगे। साथ ही अन्य आधुनिक उपकरण होंगे जो इलाज के लिए जरूरी हैं। खासतौर पर पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी खुल जाएगा। इसके साथ ही माइक्रोबालॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी समेत कई अन्य विभाग खुल सकेंगे।

केजीएमयू

रोबोटिक मशीन लाई जाएगी

केजीएमयू को उपकरण खरीद के लिए बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने बताया कि बजट से संस्थान में बड़े-बड़े उपकरणों को खरीदने पर फोकस किया जाएगा। जिसमें लीनियर एक्सीलरेटर मशीन भी शामिल है, जो करीब 25-30 करोड़ की है। इसके अलावा, रोबोटिक मशीन, लारी के विस्तार के लिए कैथ लैब और उपकरण के अलावा स्पाइन सेंटर के लिए भी आधुनिक और बड़े उपकरण लेंगे। साथ ही, आईसीयू और वेंटीलेटर भी बढ़ेंगे। हालांकि, इससे पहले सभी एचओडी के साथ बैठक करके फैसला लिया जाएगा।

लोहिया संस्थान

न्यूरो साइंस सेंटर शुरू करना है

बजट में लोहिया संस्थान को उपकरण खरीद के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कार्यकारी निदेशक प्रो। सोनिया नित्यानंद ने बताया कि इससे सीटी स्कैन, एमआरआई आदि मशीन लगवाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा, एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर बन चुका है, इसके लिए सभी जरूरी आधुनिक उपकरणों को खरीदा जाएगा, ताकि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

बजट से आधुनिक और बड़े उपकरणों को खरीदा जाएगा, ताकि मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा दी जा सके। सरकार ने हेल्थ सेक्टर पर काफी खर्च किया है।

-प्रो। आरके धीमन, निदेशक, संजय गांधी पीजीआई और कैंसर संस्थान

सरकार ने जो बजट दिया है, उससे मरीजों के हितों को ध्यान में रखकर खर्च किया जाएगा। जल्द ही सभी एचओडी संग इस बाबत बैठक की जाएगी।

-प्रो। सोनिया नित्यानंद, वीसी, केजीएमयू और कार्यकारी निदेशक, लोहिया संस्थान