अनाथालय के चार्ज को लेकर हंगामा

- चार्ज न देने को लेकर पूर्व अधीक्षिका ने तीन घंटे तक किया हंगामा

- पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

LUCKNOW (10 Sept): अलीगंज स्थित श्रीराम औद्योगिक अनाथालय के चार्ज होकर शनिवार को तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। अनाथालय में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के सामने पूर्व अधीक्षिका ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान कई बार धमकी भी दी। उनके ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप था। जिसके चलते उन्हें चार्ज से हटाने का फैसला प्रशासन स्तर पर लिया गया था। हंगामे के दौरान अनाथालय में तीन बच्चों ने मौके से भागने का भी प्रयास किया।

प्रशानिक अफसरों को भी दे डाली धमकी

अलीगंज स्थित श्री राम औद्यौगिक अनाथानालय में पूर्व अधीक्षिका रूचि त्रिपाठी का सेवाकाल खत्म होने पर नई अधीक्षिका (वर्तमान में बाल विकास परियोजना मुख्य सेविका) रेनू शुक्ला दिया जाना थआ। उनको पदभार देने को लेकर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। मौके पर आये ए सी एम 5 त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, अलीगंज एसएसआई। एनके मिश्रा, अनाथालय प्रभारी ओम प्रकाश पाठक के के सामने पदभार न छोड़ने को लेकर जमकर बवाल काटा। पूर्व अधीक्षिका ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रशासनिक अफसरों से भी भीड़ गई। महिला पुलिसबल की मौजूदगी में किसी तरह मामला शांत कराया गया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा 3 घंटो तक चलता ही रहा। इस बीच पूर्व अधीक्षिका द्वारा चार्ज रेनू शुक्ला को देने में आनाकानी करती रहीं। वहीं जब यह सारा बवाल चल रहा था तब अनाथालय से 2 छात्र व एक छात्रा मौके पर से भाग निकले। अनाथालय प्रभारी ओम प्रकाश पाठक ने पूर्व अधीक्षिका पर कई अनियमितताओं का हवाला देते हुए आरोप लगाते हुए कहा की अपने कार्यकाल में रूचि त्रिपाठी ने बच्चों को गोद लेने के लिए दत्तक ग्रहण समिति के बिना अनुमोदन के 11 बच्चों को अपने स्तर से लोगों को गोद दे दिया वहीं अनाथालय से 12 बच्चे पलायन कर गए जिसकी सूचना नियमानुसार अलीगंज थानाप्रभारी, सीडब्लूसी और अनाथालय के प्रभारी सदस्य तक को नहीं दी गयी। प्रभारी ने बताया गया की समय समय पर निरीक्षण करने पर अनाथालय के रसोई व कमरों में गन्दगी भी हर बार पायी गयी।