लखनऊ (ब्यूरो)। मध्यांचल डिस्कॉम की ओर से एक तरफ जहां अधिक बिजली डिमांड वाले एरिया में नए सबस्टेशन स्थापित करने की दिशा में प्लानिंग शुरू कर दी है, वहीं उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने की दिशा में रेड प्वाइंट भी तलाशने का काम शुरू कर दिया है। जो रेड प्वाइंट सामने आएंगे, उनका तत्काल मेंटीनेंस भी कराया जाएगा, जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित नहीं होगी।

ये हैैं रेड प्वाइंट्स

मध्यांचल डिस्कॉम के प्रशासन की ओर से लिए गए निर्णय से साफ है कि राजधानी के ऐसे रेड प्वाइंट तलाशे जा रहे हैैं, जहां सबसे अधिक फॉल्ट की समस्या सामने आती है। इनकी वजह से उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। पहले तो रेड प्वाइंट चिन्हित होंगे, वहीं दूसरी तरफ रेड प्वाइंट को समाप्त करने के लिए मेंटीनेंस संबंधी कदम भी तत्काल उठाए जाएंगे। जैसे-जैसे रेड प्वाइंट समाप्त होते जाएंंगे, लिस्ट से उनका नाम हटा दिया जाएगा।

अभी तक 50 से अधिक

अभी तक जो सर्वे कराया गया है, उसमें 50 से अधिक रेड प्वाइंट सामने आए हैैं। यहां पर अधिक बिजली लोड या बिजली चोरी होने की वजह से बार-बार फॉल्ट हो रहे हैैं। इन प्वाइंट्स में राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज के कई मोहल्ले, अलीगंज इत्यादि शामिल हैैं। अब इन प्वाइंट्स को ग्रीन करने की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है। जिससे दोबारा फॉल्ट की समस्या सामने न आए और उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिल सके।

एरियावाइज लोडिंग परसेंटेज

एरिया लोड परसेंटेज

सरोजनीनगर 69

चिनहट 86

कुर्सी रोड 62.44

बीकेटी 31.48

गोमतीनगर 84.33

हरदोई रोड 90.83

कानपुर रोड 66.33

हनुमान सेतु 54.67

खुर्रमनगर 78.45

इंदिरानगर 77.86

एसजीपीजीआई 44.68

लूज केबिल भी देखी जा रही

मध्यांचल टीम की ओर से लूज केबिल प्वाइंट्स भी तलाशे जा रहे हैैं। देखा जा रहा है कि कितने ऐसे प्वाइंट हैैं, जहां पर लूज केबिल की वजह से फॉल्ट की समस्या सामने आती है। इन प्वाइंट्स में मुख्य रूप से मार्केट एरिया को शामिल किया गया है साथ ही घनी आबादी वाले एरियाज की भी लिस्टिंग की जा रही है। जहां कहीं भी लूज केबिल दिख रही है तो उसे तत्काल चेंज किया जा रहा है। जिससे लूज केबिल की वजह से फॉल्ट की समस्या सामने न आए।

नाइट कांबिंग हुई शुरू

रेड प्वाइंट्स को समाप्त करने के लिए नाइट कांबिंग भी तेज कर दी गई है। यहां रेड प्वाइंट्स का मतलब बिजली चोरी से जुड़े मोहल्लों से है। यहां पर महकमे की टीमों की ओर से औचक चेकिंग की जा रही है और उन उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है, जो चोरी की बिजली से एसी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चला रहे हैैं। अभी तक दर्जनों उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है।

बिजली सप्लाई पर भी नजर

राजधानी के इलाकों में सामने आ रही बिजली डिमांड के अनुरूप सप्लाई पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अंतर्गत ये देखा जा रहा है कि किस एरिया में कितनी बिजली सप्लाई हो रही है। अगर कहीं कोई गैप आ रहा है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा, जिससे बिजली संकट सामने नहीं आएगा। हालांकि तापमान कम होने की वजह से बिजली डिमांड के ग्राफ में कुछ कमी आती हुई नजर आ रही है।

मिलने लगी किट

मध्यांचल एमडी भवानी सिंग खंगारौत के निर्देश पर संविदा कर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे बिजली मेंटीनेंस के दौरान किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सभी ट्रांसफॉर्मर्स में ऑयल भी चेक किया जाए।