लखनऊ (ब्यूरो)। मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को भी देखा और पूरी जानकारी ली। इसके अतिरिक्त कोरोना काल में स्थापित कोविड कंट्रोल सेंटर को भी उन्होंने देखा। उनके द्वारा विजिटर बुक में लिखा गया कि लखनऊ स्मार्ट सिटी की एकीकृत कमांड सेंटर एक अद्वितीय प्रोजेक्ट है। 21वीं सदी में आईटी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और लखनऊ स्मार्ट सिटी ने आगे बढ़कर अन्य शहरों को प्रेरणा प्रदान की है। अपने कार्यो एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के अतिरिक्त लखनऊ स्मार्ट सिटी स्मार्ट सुविधाओं के माध्यम से अस्वस्थ व्यक्तियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

अतिथियों ने देखी राजधानी
कांक्लेव में आए पॉन्डिचेरी के एमएलए पीएमएल कल्यारा सुन्दरम, छत्तीसगढ़ शासन के नगर विकास विभाग के एडीशनल डायरेक्टर संदीप भागद, झारखंड की रेरा चेयरमैन सीमा सिन्हा, पॉन्डिचेरी के नगर आयुक्त सन्द्रला कुमार इत्यादि अतिथियों ने शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंंने अमीरुद्दौला लाइब्रेरी एवं उसके सामने स्थित स्मार्ट सिटी पार्क को भी देखा।