- वार्ड विकास निधि में करीब साढ़े तीन लाख रुपये की कटौती की गई

- कार्यकारिणी की बैठक कक्ष के बाहर विपक्षी पार्षदों ने दिया धरना

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : अगर आपने अपने घर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया तो आपको हाउस टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह प्राविधान भी मूल बजट में किया गया है और कार्यकारिणी से पास भी हो गया है। वहीं दूसरी तरफ वार्ड विकास प्राथमिकता निधि में करीब साढ़े तीन लाख की कटौती हुई है। जिससे पार्षद नाराज हैं।

धरने पर बैठा विपक्ष

वार्ड विकास प्राथमिकता निधि को 50 प्रतिशत किए जाने की संभावना को देखते हुए विपक्ष के पार्षद पहले से ही नाराज थे। कार्यकारिणी की बैठक शुरू होते ही कक्ष के बाहर ही विपक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।

फिलहाल मिली राहत

बैठक में निर्णय लिया गया कि निधि में 50 प्रतिशत की कटौती नहीं की जाएगी बल्कि साढ़े तीन लाख (जीएसटी मिलाकर) ही कटौती होगी। जिससे पार्षदों को राहत मिली है। हर साल सभी पार्षदों को चार किश्तों में वार्ड विकास प्राथमिकता निधि जारी होती है, जिसके माध्यम से पार्षद अपने-अपने वार्ड में छोटे-छोटे विकास कार्य कराते हैं। पार्षदों का कहना है कि साढ़े तीन लाख की कटौती होने से वार्डो में विकास कार्यो पर असर देखने को मिल सकता है।