लखनऊ (ब्यूरो)। मरीजों के बढ़ते लोड को देखते हुए लोहिया संस्थान में एडवांस न्यूरो साइंस सर्जरी सेंटर खोलने का सपना देखा गया था। पहले तो दो साल प्रस्ताव पास करने में निकल गए और फिर दो साल शिलान्यास करने में चले गए। वहीं अगर आज की बात करें तो निर्माण के नाम पर सिर्फ पिलर ही खड़े हो सके हैं, जबकि इसे एक साल के अंदर चालू करने की तैयारी थी।

अभी करते रहें इंतजार

यहां अभी निर्माण के नाम पर सिर्फ पिलर ही खड़े हुए हैं। जिससे साफ है कि इस सेंटर की सेवाएं लेने के लिए मरीजों को फिलहाल लंबा इंतजार ही करना होगा।

आधुनिक मशीनों से होगी जांच

न्यूरो साइंस सेंटर में उच्च स्तरीय हाईटेक मशीनों से मरीजों के जांच की जाएगी। यहां सीटी स्कैन, डीएसए लैब, दो माड्यूलर ओटी, डिजिटल एक्स-रे, आईसीयू, वेंटीलेटर आदि सुविधाएं मिलेंगी। 24 घंटे यहां मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेंगी।

नया स्टाफ भी होगा तैनात

इस एडवांस न्यूरो सेंटर को न्यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक और न्यूरोसर्जरी आदि विभाग मिलकर चलाएंगे। जिसके तहत 4 फैकल्टी न्यूरोसर्जरी, 4 फैकल्टी न्यूरोलॉजी, 5 फैकल्टी आर्थोपेडिक, 7 फैकल्टी जनरल सर्जरी की शामिल होंगी। नर्स, टेक्नीशियन व वार्ड ब्वाय संग अन्य स्टाफ भी तैनात किया जाएगा।

ये खासियत भी होंगी

- 200 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे

- तीन फ्लोर का बनाया जाना है सेंटर

- 60 बेड आईसीयू के होंगे सेंटर में

- 20 बेड ट्रामा आईसीयू के होंगे सेंटर में

- हेड इंजरी, स्पाइन सर्जरी की यूनिट

- ब्रेन स्ट्रोक के इलाज की पूरी सुविधा

- एक ही छत के नीचे सभी इलाज की सुविधा