- बिजली चोर ने कनेक्शन काटने से नाराज उपखंड अधिकारी को बंधक बना लिया

LUCKNOW: राजधानी में बिजली चोरों द्वारा लगातार अधिकारियों के साथ अभद्रता करने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को आलमबाग उपकेंद्र के अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी के मधुवन नगर इलाके में एक बिजली चोर ने कनेक्शन काटने से नाराज उपखंड अधिकारी को बंधक बना लिया, उनसे मारपीट की और तब तक नहीं छोड़ा जब तक कनेक्शन जुड़वा नहीं लिया। कनेक्शन जोड़कर वापस लौटे उपखंड अधिकारी ने देर शाम बिजली चोर उपभोक्ता के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। आलमबाग के अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर रोजाना चलने वाले बिजली चोरी रोको अभियान के लिए उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। टीम को सूचना मिली थी कि मधुवननगर निवासी उपभोक्ता मिठाईलाल बिजली चोरी से अपना घर रौशन कर रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने उसका कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद उपभोक्ता के घर में एक सूफियान नाम के युवक ने इस पर आपत्ति दर्ज करा दी। सूफियान ने उपखंड अधिकारी रवि आदर्श का कॉलर पकड़ लिया इतना ही नहीं उनके साथ काफी धक्का मुक्की भी की। यह देखकर आसपास के तकरीबन 60 से 70 लोगों ने टीम का घेराव कर लिया और एसडीओ रवि आदर्श को बंधक बना लिया। बिजली चोर उपभोक्ता इस बात पर अड़ गया कि जब तक कनेक्शन नहीं जुड़ जाता तब तक छोड़ा नहीं जाएगा। इस दौरान सूफियान ने चेकिंग रिपोर्ट बुक छीनकर फाड़ दी। भारी भीड़ के दबाव के बाद उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़कर टीम ने अपना पीछा छुड़ाया। उन्होंने बताया कि देर शाम उपभोक्ता सूफियान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई।