लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को पहले 24 घंटे मुफ्त दवाईयां मिलेंगी। जबकि ओपीडी मरीजों को 50 से 80 प्रतिशत छूट पर दवा व सर्जिकल सामान मिल सकेगा। इसके लिए सोमवार से हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड के दो मेडिकल स्टोर का शुभारंभ वीसी डा। सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया।
मरीजों को मिलेगी राहत
केजीएमयू में एचआरएफ के 13 मेडिकल स्टोर हैं। यहां करीब 2600 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान सस्ती दरों पर मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है। अभी तक ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को कुछ दवाएं ही मुफ्त मिल पा रही थीं। महंगी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती थी। सरकार ने ट्रामा में पहले 24 घंटे मुफ्त इलाज की घोषणा के साथ इसका बजट भी आवंटित किया है। केजीएमयू प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से मुफ्त इलाज मुहैया कराने की योजना बनाई है। जिसके तहत मरीजों को पहले 24 घंटे में फ्री में दवाईयां मिलेंगी।
बेड पर ही मिलेंगी दवाएं
वीसी डा। सोनिया नित्यानंद ने बताया कि महंगी दवा के लिए एचआरएफ का स्टोर ग्राउंड फ्लोर पर खोला गया है। इसमें भर्ती मरीज के लिए दवाओं का आर्डर नर्स द्वारा जारी किया जाएगा। मरीज को बेड पर ही दवाएं मिलेंगी। इस दौरान सीएमएस डा। बीके ओझा, एमएस डा। सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
***************************************
रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, कैंडिल मार्च निकाला
कोलकाता में महिला डॉक्टर संग रेप और हत्या के विरोध में राजधानी के मेडिकल संस्थानों के रेजिडेंट्स ने प्रदर्शन कर सोमवार शाम कैंडिल मार्च निकाला। रेजिडेंट ने घटना की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की। साथ ही आरोपितों पर कठोर कार्रवाई और ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग उठायी।
कार्य बहिष्कार का निर्णय लेंगे
केजीएमयू रेजिडेंट्स द्वारा देर शाम कैंडल मार्च निकालकर मृतका को श्रद्धांजलि दी गई। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ। शिवम ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब रेजिडेंट डॉक्टर एकजुट होकर कार्य बहिष्कार आदि पर निर्णय लेंगे। वहीं, केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ। केके सिंह ने बताया कि शिक्षक संघ का रेजिडेंट का समर्थन है। मंगलवार को मार्च निकालने पर हम सब उनका साथ देंगे। रेजिडेंट के मार्च से रोगियों पर उपचार का असर नहीं पड़ेगा।
रेजिडेंट ने निकाला कैंडिल मार्च
पीजीआई और लोहिया संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी सोमवार शाम को एकजुट होकर कैंडिल मार्च निकाल विरोध जताया। सभी ने घटना की निंदा की और मृतका को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रेजिडेंट ने कहा कि मंगलवार से ट्रामा और इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर पूरी तरह से कार्य बहिष्कार करेंगे। दूसरी ओर, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन प्रेसिडेंट डॉ। रितिका रंजन के नेतृत्व में सभी रेजिडेंट ने काली पट्टी बांधकर काम किया।