- अपग्रेड हो रहा छावनी परिषद का आइसोलेशन सेंटर

LUCKNOW: कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए छावनी में शुरू हुए आइसोलेशन सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। इस आइसोलेशन सेंटर में जल्द ही आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी। इसके लिए दर भी तय कर दी गई हैं.छावनी परिषद का आइसोलेशन सेंटर तोपखाना बाजार के आरए बाजार इंटर कॉलेज में बनाया गया है।

देना होगा आईसीयू और वेंटिलेटर का चार्ज

इस एल 1 श्रेणी के आइसोलेशन सेंटर में अभी 40 बेड हैं, जिनमें 22 ऑक्सीजन वाले बेड शामिल हैं। पीपीपी मॉडल पर चल रहे इस अस्पताल में अब आठ आईसीयू और तीन बेड वेंटिलेटर के भी होंगे। आईसीयू के बेड और उपकरण आ गए हैं जबकि वेंटिलेटर दो से तीन दिनों में आएंगे। ऑक्सीजन लेवल गिरने या फेफड़े में संक्रमण के चलते आईसीयू और वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ने पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। यहां आईसीयू का चार्ज 1650 और वेंटिलेटर का चार्ज सीजीएचएस पर 2250 रुपये प्रतिदिन देना होगा। रक्षा मंत्रालय ने लखनऊ छावनी परिषद के इस मॉडल को लागू करने के लिए प्रस्ताव मांगा है। इसे लेकर बुधवार को रक्षा सचिव एक बैठक भी लेंगे।