- वाडरें में जांच तो हो रही लेकिन कोरोना पॉजिटिव के आईसोलेशन पर सवाल

- पार्षदों ने दिया सुझाव, कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों को तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट मिले

LUCKNOW:

कोरोना जांच के लिए वार्डो में लगाए जा रहे कैंप में एक तरफ जहां जांच किट कम पड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पॉजिटिव मिलने वालों को तत्काल एडमिट भी नहीं किया जा रहा है। इसे देखते हुए पार्षदों ने मांग की है कि कैंप में कोरोना पॉजिटिव आने वालों को तुरंत आइसोलेट किया जाए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

किट भी पड़ रही कम

गुरुवार को कई वाडरें में लगे कैंप में जांच किट कम पड़ गई थी और जांच कराने आए लोगों को वापस लौटना पड़ा था। इसे देखते हुए पार्षदों की ओर से सुझाव दिया गया है कि जांच किट की संख्या कम से कम 200 की जाए, जिससे कैंप में अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो सके।

नहीं जा रहे लोग

एक दर्जन से अधिक वार्डो में शुक्रवार को भी जांच कैंप लगाए गए। एक दो वार्डो में लोग जांच कराने ही नहीं आए। पार्षदों ने लोगों से अपील भी की गई कि वे कैंप में जांच कराएं लेकिन लोग आए नहीं।

यहां लगे कैंप

गोलागंज पीरजलील वार्ड, मौलवीगंज, बेगम हजरतमहल बजरंगबली वार्ड, अयोध्यादास प्रथम व द्वितीय वार्ड, अंबरगंज, अशर्फाबाद, कल्बे आबिद प्रथम व द्वितीय वार्ड, भवानीगंज वार्ड, कश्मीरी मोहल्ला, शीतला देवी, लोहिया नगर वार्ड, वृंदावन योजना

जांच कैंप की तस्वीर

मौलवीगंज

कुल जांच- 50

पॉजीटिव- 1

- पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने बताया कि उनके वार्ड में सभी लोग निगेटिव मिले हैं, जो पॉजिटिव आया है, वो बाहरी एरिया का है।

अयोध्यादास द्वितीय वार्ड

कुल जांच- 50

पॉजिटिव- 2

- पार्षद कुमकुम राजपूत ने बताया कि कई बार कहने के बावजूद ज्यादातर लोग जांच कराने नहीं आए।

गोलागंज-पीरजलील वार्ड

कुल जांच- 33

पॉजिटिव- 4

- पार्षद मो। हलीम ने बताया कि टीम 50 जांच किट लेकर आई, जांच कराने वालों की संख्या कम रही।

भवानीगंज वार्ड

कुल जांच- 2

पॉजिटिव- 0

- पार्षद संतोष कुमार राय ने बताया कि उन्हें कैंप की जानकारी नहीं दी गई। उनके वार्ड में कैंप के नाम पर खानापूर्ति की गई।

शीतलादेवी वार्ड

कुल जांच- 50

पॉजिटव- 4

- पार्षद साधना वर्मा ने बताया कि पॉजिटिव आए लोग उनके वार्ड के नहीं हैं। जांच के दौरान किट भी कम पड़ीं।

कैंप में जांच किट कम पड़ जाती हैं, जिससे लोगों को वापस जाना पड़ता है। इसके साथ ही पॉजिटिव आने वालों को तत्काल मेडिकल उपचार की सुविधा मिलनी चाहिए।

रामकृष्ण यादव, पार्षद, रफी अहमद किदवई वार्ड

मेरा सुझाव है कि किट की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही जो कोरोना पॉजिटिव मिलें, उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया जाए, जिससे उनका उपचार शुरू हो सके।

देव शर्मा मिश्रा, पार्षद, त्रिवेणी नगर वार्ड