लखनऊ (ब्यूरो)निगम प्रशासन के पास जो कंपलेन आई हैैं, उसमें साफ है कि सरोजनीनगर, फैजुल्लागंज, पुराना लखनऊ, इस्माइलगंज समेत कई ऐसे इलाके हैैं, जहां करीब 30 फीसदी भवन स्वामी निगम की गाडिय़ों को वेस्ट नहीं दे रहे हैैं। वे इधर-उधर या खाली प्लॉट में वेस्ट फेंक रहे हैं।
पहले वार्निंग फिर जुर्माना
निगम प्रशासन की ओर से लिए गए फैसले से साफ है कि अगर कोई भवन स्वामी तीन से चार दिन तक लगातार वेस्ट नहीं देता है तो पहले तो उसे वार्निंग दी जाएगी। अगर उसके बाद भी लापरवाही की गई तो उन पर दो हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा।
हर जोन में सर्वे
निगम के सभी आठ जोन में सर्वे कराकर ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित किया जाएगा, जो निगम या ईकोग्रीन की गाडिय़ों में वेस्ट नहीं डाल रहे हैैं। इसके बाद उनकी लिस्ट बनाई जाएगी और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सड़क या खाली प्लाट में वेस्ट फेंकने वाले भवन स्वामियों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षकों को दी जाएगी।

एसएमएस से चेतावनी
निगम की गाडिय़ों में वेस्ट न देने वाले भवन स्वामियों के मोबाइल पर चेतावनी एसएमएस से भेजी जाएगी। इसके साथ ही निगम की एक टीम भी उनके घर जाकर निगम की गाडिय़ों में वेस्ट डालने संबंधी अपील करेगी।


यूजर चार्ज पर भी नजर
इस कदम को उठाने की वजह यह भी है कि यूजर चार्ज में बढ़ोत्तरी हो। वेस्ट कलेक्शन के एवज में भवन स्वामियों से 100 रुपये यूजर चार्ज लिया जाता है। ईकोग्रीन कर्मचारियों की ओर से निगम प्रशासन को अवगत कराया गया है कि वेस्ट कलेक्ट किए जाने के बावजूद कई भवन स्वामियों की ओर से यूजर चार्ज नहीं दिया जाता है।


वेस्ट कलेक्शन पर फोकस
निगम प्रशासन की ओर से सभी आठ जोन में वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए जल्द ही निगम प्रशासन की ओर से नई गाडिय़ां भी लिए जाने संबंधी निर्णय लिया गया है। जिससे शत प्रतिशत घरों से वेस्ट कलेक्ट हो सके।


वेस्ट कलेक्शन के लिए गाडिय़ां जाती हैैं लेकिन कई भवन स्वामी वेस्ट नहीं देते हैैं और बाद में इधर-उधर वेस्ट फेंक देते हैैं। ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ जुर्माना संबंधी कदम उठाने की तैयारी की गई है।
अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त