- बाइकथॉन सीजन 13 की थीम है 'वैक्सीनेशन राइड ताकि हेल्दी रहे लाइफ'

LUCKNOW बाइकथॉन सीजन 13 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। फन और फिटनेस के इस समंदर में हर कोई गोता लगाने को तैयार है। हर किसी को इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट प्रेजेंट्स बाइकथॉन सीजन 13 फ्राइडे 20 अगस्त को होगा। इस बार की थीम वैक्सीनेशन राइड ताकि हेल्दी रहे लाइफ है। बाइकथॉन सीजन 13 स्ट्रांग इम्युनिटी और वैक्सीनेशन कराने का संदेश देगा।

कोरोना से बचाव के लिए जरूरी

हम सभी जानते हैं कि साइकिलिंग हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इससे बॉडी फिट रहती है और इम्युनिटी स्ट्रांग होती है। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए स्ट्रांग इम्युनिटी जरूरी है। इसलिए साइकिल चलाएं और इम्युनिटी बढ़ाएं।

वैक्सीनेशन जरूर कराएं

कोरोना ने हम सभी के जीवन पर गहरा असर डाला है। कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरुरी है। इसलिए इस बार बाइकथॉन भी वैक्सीनेशन को बढ़ावा दे रहा है। इस बार इसकी थीम वैक्सीनेशन राइडताकि हेल्दी रहे लाइफ रखी गई है। बाइकथॉन के माध्यम से इस बार कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा।