लखनऊ (ब्यूरो)। डग्गामार बस के खिलाफ अभियान चला तो रोडवेज बस के रंग में डग्ग्गामार बसें सड़क पर चलने लगी। बुधवार को कैसरबाग बस अड्डे के पास रोडवेज के रंग में गोंडा और बलरामपुर की सवारी बैठाते हुए बस पकड़ी गई। इस बस में सवार 80 यात्रियों को मौके पर उतारकर रोडवेज बस से भेजा गया। कैसरबाग बस स्टेशन प्रबंधक ममता साहू ने बताया कि बुधवार दोपहर बस अड्डे के सामने रोडवेज बसों के जाम न लगने पाए इसकी निगरानी की जा रही थी। इस दौरान एक बस रोडवेज बस के रंग में नगर निगम के रैन बसेरा के पास सवारी भरते हुए पकड़ी गई। बस को परिवहन विभाग के हवाले करते हुए सभी सवारियों को रोडवेज बस से गोंडा और बलरामपुर भेजा गया। इस दौरान केन्द्र प्रभारी रामानन्द सोनकर, रमेश प्रताप सिंह, अवनीश सक्सेना, सुनील मिश्रा और रेखा सिंह मौजूद रहे।

************************************

नगर बस में सुगम एप से सभी रूटों पर सफर जल्द

सवारियों के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट सुगम एप तैयार कर रहा है, जिसे अगले माह लांच किया जाएगा। यात्री अपने मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड करके शहर के किसी भी रूट पर सफर कर सकेंगे। यात्री को इसके लिए 100 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यह जानकारी देते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि मंडलायुक्त रंजन कुमार के निर्देश पर सुगम एप तैयार किया जा रहा है, जिसमें यात्री एप को रिचार्ज करके किसी भी रूट पर सफर कर सकेंगे। इसको उस वक्त लांच किया जाएगा जब 40 ई-बसें और बेड़े में शामिल होंगी। ये बसें शहर के चार रूटों पर चलाई जाएंगी।

************************************

धुआं उगलते 98 सरकारी वाहनों पर 10-10 हजार का जुर्माना

शहर की हवाओं में जहर घोल रहे सरकारी वाहन अब परिवहन विभाग के निशाने पर आ गए हैं। बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में सरकारी वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें ट्रैफिक नियम तोडऩे से लेकर प्रदूषण प्रमाण पत्रों की जांच की गई। इस दौरान प्रदूषण फैलाते 98 सरकारी वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग की टीमों ने सरकारी एम्बेसडर, इनोवा, सियाज, सूमो, बोलेरो वाहनों की जांच की। उनकी फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र की वैधता देखी। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में बीते दो दिनों में चेकिंग के दौरान 82 सरकारी वाहन लखनऊ में और 16 सरकारी वाहन अन्य परिक्षेत्र में चालान किए गए। ये वाहन चिकित्सा विभाग, सिंचाई, वेटनरी के अलावा राज्य संम्पत्ति विभाग के मिले हैं। इनमें 32 सरकारी वाहनों के खिलाफ , आरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय ने चालान काटे।