लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने एक निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स, होटल व रो-हाउस भवनों को सील किया।

तीन मंजिला होटल का निर्माण

प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि मोहम्मद हैदर अली व अन्य द्वारा जानकीपुरम में 60 फिटा रोड पर द्रोणाचार्य एकेडमी स्कूल के पास लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल तक हॉल व दुकानों का निर्माण कराया गया था। इसके अतिरिक्त शिव कुमार सिंघानिया, आलोक कुमार व अन्य द्वारा गुडंबा में स्कार्पियो क्लब तिराहा रोड पर मां चंदेश्वरी मंदिर के बगल में लगभग 600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में ग्राउंड तल समेत तीन मंजिला होटल का निर्माण कराया जा रहा था। इस क्रम में रोहित, अंकित व अन्य द्वारा जानकीपुरम के रसूलपुर कायस्थ गांव में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर चार रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।

कोई मानचित्र नहीं

उक्त तीनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित किये गये थे लेकिन विपक्षियों द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बार-बार रोकने के बावजूद स्थल पर निर्माण एवं फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था। इस पर विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने तीनों स्थानों पर अवैध निर्माणों को सील कर दिया।