लखनऊ (ब्यूरो)। जोन-1 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार में सेक्टर-1 स्थित लक्ष्मी मार्केट के पास कुछ लोगों द्वारा प्राधिकरण की अर्जित भूमि व सड़क के कुछ हिस्से को घेर कर अवैध रूप से स्थायी एवं अस्थायी निर्माण करते हुए मीट की दुकानें खोली गई थीं। जिससे वहां ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी। पूर्व में वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा किये गये निरीक्षण में इन अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये गये थे। उनके आदेशों के अनुपालन में प्राधिकरण व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर अस्थायी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

अनियोजित कालोनी पर भी चला बुलडोजर

एलडीए प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि सरसवां, अहमामऊ थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ पर लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में पृथक-पृथक भूखंड सृजित करते हुए पक्की-कच्ची सड़के बनाने व सीवर डालने का कार्य किया गया था। विपक्षी द्वारा तालाब एवं झील की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करके मिट्टी भरकर अनाधिकृत कालोनी विकसित किये जाने पर अवर अभियन्ता बिजेन्द्र सिंह, उसमान अली एवं संजय मिश्रा द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी के उक्त विकास कार्यों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया।

सुशान्त गोल्फ सिटी में अवैध निर्माण सील

इसके आलावा प्रवर्तन जोन-2 के अंतर्गत विशाल शुक्ला द्वारा सरसवां क्षेत्र के साईदाता रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये पूर्व निर्मित बेसमेंट के ऊपर भूतल पर निर्माण कार्य किये जाने पर पुन: सील किया गया। जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि उक्त अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या-191/2021 योजित करते हुए वर्ष 2021 में उक्त परिसर को सील किया गया था। उपरोक्त सीलबन्द परिसर को सशर्त सीलमुक्त किया गया था, जिसका उल्लघंन पाये जाने पर पूर्व पारित आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को पुन: अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया।