लखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार को सिविल, लोकबंधु, बलरामपुर, रानी लक्ष्मीबाई अस्पातल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में फार्मेसिस्टों की हड़ताल के कारण औषधि वितरण, इंजेक्शन आदि कार्य दो घंटे तक बाधित रहा। ओपीडी में आए मरीजों को सर्वाधिक दिक्कतें हुईं। लंबे इंतजार के बाद मरीज बिना इलाज के ही लौट गए। हालांकि शनिवार होने के कारण अस्पतालों में भीड़ कम थी लेकिन वार्डों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों की संख्या पहले की तरह ही बनी रही।
अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे
एसोसिएशन के नेता सुनील यादव ने कहा कि शासन की उदासीनता के कारण आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा। 16 दिसंबर तक प्रदेशस्तर पर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा और 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। वहीं 20 दिसंबर से पोस्टमार्टम व इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री से अपील की कि फार्मेसिस्टों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल शासनादेश निर्गत करने के लिए निर्देश दिए जाएं।