लखनऊ (ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजधानी में स्वतंत्रता दिवस बेहद धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। एक ओर जगह-जगह तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई, तो दूसरी ओर घरों, दुकानों, कार्यालयों और वाहनों में तिरंगे नजर आए। सड़कों पर भी लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का घोष करते नजर आये। वहीं, गवर्नर और सीएम द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा बना रहा।

हर ओर दिखा देशभक्ति का जज्बा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों में देशभक्ति के रस से सराबोर नजर आये। घरों से लेकर स्कूलों, कालेजों के अलावा मदरसों ने भी खासा उत्साह देखने को मिला। राजधानी में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक हाथों में तिरंगा और भारत माता का जयघोष करते हुए निकल रहे थे। तो दूसरी और जगह-जगह देशभक्ति के गूंजते तराने लोगों में देशभक्ति की भावना भरने का काम कर रहे थे।

रंगारंग कार्यक्रम हुए आयोजित

दूसरी ओर विधानसभा के सामने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद पीएसी और आईटीबीपी बैंड की धुन पर राष्ट्रगान हुआ। जिसके बाद कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गये। वहीं, विधानसभा समेत सभी सरकारी आफिसेस में भव्य लाइटिंग की गई थी। जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। विधानसभा पर फसाड लाइट की भव्यता देखते ही बन रही थी।

युवा प्रदेश के विकास की रीढ़

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विधान भवन के सामने आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोजगार, नौकरी और युवाओं पर जोर देते हुए कहा कि युवा प्रदेश के विकास की रीढ़ हैं। सरकार प्रदेश के हर घर के युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही स्वरोजगार से भी बड़े पैमाने पर जोड़ा जा रहा है। इसका असर ये हो रहा है कि प्रदेश का युवा आज खुद के रोजगार के साथ साथ दूसरे युवाओं के रोजगार की भी व्यवस्था कर रहा है। विगत 5 वर्षों में प्रदेश के पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं। जबकि 1 करोड़ 61 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र के विभिन्न रोजगार उपलब्ध कराए गए। इतना ही नहीं प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 60 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर में भारी गिरावट दर्ज की गई।