लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कुल 1 लाख 93 हजार 419 सैंपल की जांच की गई। कोरोना संक्रमण के 8901 नये मामले आये हैं। विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर के 82 हजार 438 सैंपल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 16 हजार 786 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 72 हजार 393 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 70 हजार 175 लोग होम आइसोलेशन में हैं।


गुरुवार को 1491 मिले नए केस
राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा लगातार अधिक बना हुआ है। बीते दो दिनों में 6,081 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जबकि 3,587 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि बुधवार को दो मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन, गुरुवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। गुरुवार को 2,777 ठीक और 1491 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 13,352 रह गये है।

कांटेक्ट ट्रेसिंग में 527 संक्रमित मिले
कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में गुरुवार को 527 लोग संक्रमित मिले हैं। विभिन्न अस्पतालों में सर्जरी से पहले टेस्ट करवाने वालों में 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरे राज्यों से आने वाले 96 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। वहीं हल्की खांसी-जुकाम या बुखार आने पर जांच कराने वाले 401 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 12 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमण का शिकार हुए हैं और कमांड अस्पताल में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


कहां मिले कितने संक्रमित
एरिया मरीज
अलीगंज 269
चिनहट 235
आलमबाग 219
इंदिरानगर 144
सिल्वर जुबिली 135
एनके रोड 116
सरोजनीनगर 113
टुडिय़ागंज 83
रेडक्रास 55
नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।


स्वास्थ्य विभाग ने चलाया दस्तक अभियान
इन दिनों स्वास्थ्य विभाग राजधानी में दस्तक अभियान चला रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर लक्षण युक्त मरीजों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा जा रहा है। दो दिनों में राजधानी में हल्के लक्षण वाले 1,300 लोगों के नमूने लिए गए। इनमें से करीब 10 फीसद से अधिक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 29 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाना है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा। मिङ्क्षलद वर्धन ने बताया कि टीम की ओर से लगातार घर-घर दस्तक देकर सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार आदि होने पर लोगों की जांच कराई जा रही है। दो दिनों में 138 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।