लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज थाना क्षेत्र की एक चौकी पर तैनात दारोगा पर बेटे की शादी के लिए दहेज मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर शादी तोड़ने और एडवांस में लिया गया छह लाख रुपया वापस नहीं किया गया है। पीड़ित ने सीएम से लेकर पुलिस कमिश्नर तक को वाट्सएप पर शिकायत भेज कर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं, एसीपी हजरतगंज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर आरोपी पक्ष से मामले की जानकारी मांगी है।

शादी की डेट फाइनल

नोएडा निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर युवती की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि बाराबंकी के रहने वाले एक दारोगा उनके परिचय में आते हैं। वह लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र की एक चौकी में तैनात हैं। उनका बेटा भी इंजीनियर है। उनके बेटे से उनकी बेटी की शादी तय हुई है। 51 लाख रुपये में शादी होनी है। शादी की डेट फरवरी 2024 फाइनल होने पर दारोगा और उनकी पत्नी द्वारा गेस्ट हाउस और अन्य खर्च के नाम पर 6.11 लाख रुपया लिया गया। शादी की तैयारियां चल ही रही थी कि उन्होंने सामान और जेवर के लेनदेन की 23.50 लाख रुपये की एक लिस्ट और भेज दी।

बातचीत के भेजे ऑडियो

शिकायत में बताया गया कि शादी बजट से बाहर जाने पर बातचीत की, लेकिन दहेज पूरा न दे पाने पर शादी टूट गई। जिसके बाद दरोगा ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और एडवांस में दिए पैसे भी वापस नहीं किए। इसको लेकर युवती की मां ने सीएम को संबोधित प्रार्थना पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने दहेज से जुड़ी मांग और इस दौरान दहेज को लेकर हुई बातचीत का आडियो भी भेजा है। साथ ही हजरतगंज एसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार की वाट्सएप पर शिकायत मिली है। उनसे दरोगा के बारे में जानकारी मांगी गई है।