लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस के इकबाल को बुलंद करने के लिए डिपार्टमेंट हर संभव कोशिश कर रहा है, पर चंद पुलिस कर्मी खाकी की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी थाने में घूस लेते पकड़े जा रहे दारोगा, तो उन्हें बचाने में एंटी करप्शन टीम से भिड़ रहे इंस्पेक्टर, तो कभी दारोगा का रिश्वत लेने का वीडियो हो रहा वायरल। चिनहट में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना अभी चर्चा में ही थी कि अब मडिय़ांव थाना की अजीज नगर चौकी के इंचार्ज संतोष सिंह का घूस लेते हुए कथित वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।

युवकों की पुलिस कर रही है तलाश

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक, मंगलवार को अजीज नगर चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चौकी प्रभारी संतोष सिंह के सामने खड़े कुछ युवक पैसे गिनते नजर आ रहे हैं। ट्वीट के माध्यम से यह कहा गया कि उन्होंने एक मामले में वीडियो में दिख रहे युवक से घूस ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों के विषय में जानकारी की जा रही है। उनके बयान और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी दारोगा का विवादों से पुराना नाता

आरोपी चौकी प्रभारी संतोष सिंह का पिछले दिनों चौकी में बिस्तर पर लेट कर फरियाद सुनते वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पीडि़त से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। उसके बाद भी अधिकारियों ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

इंस्पेक्टर के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

चिनहट इंस्पेक्टर धनश्याम मणि त्रिपाठी के खिलाफ भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई, जबकि एंटी करप्शन टीम ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने रिश्वत लेते पकडऩे जाने पर एंटी करप्शन टीम के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता भी थी। फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने भी इस मामले में चुप्पी साधी हुई है।

डेढ़ माह पुराना है वीडियो

प्राथमिक जांच में पता चला है कि सीतापुर रोड पर डेढ़ माह पहले एक एक्सीडेंट हुआ था। इसमें दोनों पक्षों में समझौते को लेकर बातचीत हुई थी। उसी मामले से संबंधित दो युवक चौकी में खड़े हैं। एक जो रुपये निकाल रहा है और दूसरा जो साथ में खड़ा है। एसीपी ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दारोगा संतोष का दो माह बाद प्रमोशन होना है। पहले भी उन पर कई बार लोगों से गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप है। इनके वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

अजीज नगर चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चौकी प्रभारी संतोष सिंह के सामने खड़े कुछ युवक पैसे गिनते नजर आ रहे हैं, दारोगा को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

-प्राची सिंह, एडीसीपी नॉर्थ