लखनऊ (ब्यूरो)। होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों की निरंतर मॉनिटरिंग होगी और जिन घरों में कोविड रोगी आए हैं, उनको तत्काल कंटेन किया जाएगा। होम आइसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत रोगियों को मेडिसिन किट समय से मिलेगी। सीएमओ को निर्देश दिए गए कि एक लाख मेडिसिन किट की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाए ताकि सभी रोगियों को तत्काल किट उपलब्ध कराई जा सके। पाजि़टिव रोगियों के घर और कंटेनमेंट ज़ोन एरिया में बैरिकेडिंग व सेनेटाइज़ेशन और कोविड पॉजि़टिव रोगी, जो अपने घर में आइसोलेशन में हैं, उनके घरों में पोस्टर आदि लगाने का कार्य किया जाए। पाजि़टिव रोगी के घर के बाहर 2 बार और घर के अंदर एक बार सेनेटाइज़ेशन कराया जाएगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया जाए।

ड्राई किट उपलब्ध कराई जाये
बच्चों एवं उनके परिजनों को जागरूक किया जाए और 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिन घरों में सभी लोग कोविड पाजि़टिव हैं या अन्य सभी ज़रूरतमंद लोग जिनको आवश्यकता है उनको ड्राई राशन किट जि़ला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए 2000 से 2500 ड्राई राशन किट की व्यवस्था नगर आयुक्त द्वारा शहरी क्षेत्रों में और ग्रामीण क्षेत्रों में ज़रूरतमंद लोगों को बीडीओ के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया जाएगा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम व कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ों के माध्यम से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी।

कांटेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस
जो भी लोग कोविड पॉजिटिव आ रहे हैैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जल्द से जल्द जांच कराई जाएगी। जिससे कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टेशंस पर विशेष सावधानी बरते जाने संबंधी निर्देश भी दिए गए हैैं।