लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में मंगलवार से इंटर हॉस्टल कॉम्पिटीशन की शुरुआत हुई। यह प्रतियोगिता 7 फरवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय के संरक्षण एवं प्रो। संगीता साहू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और प्रो। अनूप कुमार सिंह, मुख्य अभिरक्षक के नेतृत्व में हबीबुल्लाह हाल में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग शामिल हुए।

राष्ट्रपिता को अर्पित की पुष्पांजलि

उद्घाटन समारोह के उद्घाटन की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें पुष्पांजलि व दो मिनट का मौन धारण करके किया गया। इसके बाद प्रो। संगीता साहू ने विशिष्ठ अतिथियों ने सभी का स्वागत किया। छात्रावासों के चयनित अंत:वसियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य ग्राउंड में प्रवेश किया और उन सभी ने मशाल लेकर मुख्य अतिथि व कुलपति को सौंप दिया। दोनों लोगों ने मिलकर मुख्य मशाल को जलाया और साथ में हर रंग के गुब्बारे उड़ाए। मुख्य अतिथि ने फेस्ट शुरू करने की घोषणा की मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रकृति एवं संस्कृति को आगे बढ़ावा देने की बात कही और छात्रों को इसे अपने जीवन में लागू करने को कहा।

अपने लक्ष्य को प्राप्त करिए

कुलपति ने प्रो। राय ने कहा कि आप प्रतियोगी बनिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करिए। उन्होंने अपने छात्र समय को याद किया। उन्होंने जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की बात कही। मुख्य संरक्षक प्रो। अनूप कुमार सिंह ने 9 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। पिछले वर्ष की इंटर हॉस्टल कम्पटीशन फेस्ट की रिपोर्ट का अनावरण भी अतिथियों ने किया, जिसे डॉक्टर कौमुदी सिंह ने तैयार किया था।

हासिल की जीत

पहले दिन बॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत महमूदाबाद हॉल में हुई। सुभाष हाल और महमूदाबाद हाल के लड़कों की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। लड़कियों की प्रतियोगिता में चंद्र शेखर आजाद हॉस्टल की लड़कियां विजय रहीं व दूसरे स्थान पर कैलाश की प्रतिभागी टीम रही। प्रति कुलपति प्रो। अरविंद अवस्थी, कुलसचिव डॉ। विनोद कुमार सिंह, निदेशक सांस्कृतिकी प्रो। मधुरिमा लाल, डीन एकेडमिक प्रो। गीतांजलि मिश्र, निदेशक आईपीपीआर प्रो। दुर्गेश श्रीवास्तव, अधीक्षक निर्माण विभाग प्रो। डीके सिंह, अध्यक्ष लूटा डॉ। आरबी सिंह, महामंत्री डॉ। अनित्य गौरव, डॉ। अलका पांडे, प्रो। रूपेश कुमार, डॉ। राहुल पांडेय, डॉ। रजनीश डॉ। मो। तारिक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।