लखनऊ (ब्यूरो)। पैकेज में यात्रियों को भुवनेश्वर एवं पुरी में खंडगिरी गुफाएं, मुक्तेश्वर मंदिर, विश्वेश्वर मंदिर, धौली स्तूप, जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, चिल्का लेक सतपुड़ा, अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल तथा कोणार्क में सूर्य मंदिर, कोणार्क डांस फेस्टिवल, डायमंड ट्राएंगल ऑफ उड़ीसा-रत्नागिरी, ललित गिरि और उदयगिरि, लिंगराज मंदिर का घूमने का मौका मिलेगा। यात्रियों को इस टूर के लिए प्रतिव्यक्ति 33250 रुपए देने होंगे। इसके बाद सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी। यात्री इस सफर के लिए गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन और ऑनलाइन से बुकिंग करा सकते हैं।

दक्षिण भारत दर्शन विशेष ट्रेन 27 नवंबर को
आईआरसीटीसी 27 नवंबर को दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन लेकर रवाना होगा। इस सफर में यात्रियों की नौ दिसंबर को वापसी होगी। 12 रात और 13 दिनों के इस सफर में यात्रियों को रामेश्वरम रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरई मीनाक्षी मंदिर, कोवलम बीच, तिरूवनन्तपुरम पद्मनाभम मंदिर, कन्याकुमारी, तिरूचुरापल्ली, रंगनाथ स्वामी मंदिर, तिरूपति में श्री पद्मावती मंदिर, श्री कपिलेश्वरा स्वामी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, श्री कालाहस्ती मंदिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग कुरनूल टाउन में दर्शन करने का मौका मिलेगा। कोविड के चलते श्रद्धालुओं को तिरूपति में बालाजी के दर्शन नहीं हो पाएंगे। यात्री इस ट्रेन में सूबेदार गंज, प्रयाग जंक्शन, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर एवं झांसी से बैठने की सुविधा मिलेगी। इस सफर का पैकेज मूल्य प्रतिव्यक्ति 12285 रुपए निर्धारित किया गया है।