- स्लीपर क्लास बोगी में होगी यात्रा

- एक साथ कई शहरों से शुरू कर सकेंगे यात्रा

LUCKNOW:

दक्षिण भारत के दर्शन का प्लान बना रहे लोगों के लिए अगले माह एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अगले माह दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन चलाएगा। स्लीपर बोगियों वाली इस ट्रेन में लखनऊ के अलावा कई और शहरों से भी यात्रा करने की सुविधा होगी। आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन के पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी है।

17 सितंबर को चलेगी ट्रेन

दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन अगले माह दक्षिण भारत की सैर कराएगा आईआरसीटीसी 17 सितंबर को रवाना होगी। यह ट्रेन 12 रात और 13 दिन की यात्रा के बाद 29 सितंबर को वापस लखनऊ आएगी। इस ट्रेन से यात्री रामेश्वरम, मदुरई में मीनाक्षी मंदिर, त्रिवेंद्रम में पदमनाभम मंदिर व कोवलम बीच, कन्याकुमारी, तिरूचिरापल्ली में रंगनाथस्वामी मंदिर, रेनूगुंटा में तिरूपति बालाजी मंदिर और मल्लिकार्जुन के दर्शन कर सकेंगे।

कई शहरों से मिलेगी सुविधा

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन से सफर करने की सुविधा लखनऊ के साथ ही गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुलतानपुर, कानपुर व झांसी में भी होगी। आईआरसीटीसी की इस दक्षिण भारत दर्शन यात्रा का पैकेज प्रति यात्री 12,285 रुपए होगा। पैकेज में स्लीपर क्लास में सफर, तीनों समय शाकाहारी भोजन, बसों से स्थानीय भ्रमण और लॉज में रुकने का प्रबंध आईआरसीटीसी करेगा।

ऐसे करें बुकिंग

दक्षिण भारत दर्शन के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय और विभाग के लखनऊ के संपर्क नंबर 8287930915/8287930914/8287930913, प्रयागराज के नंबर 8287930932, गोरखपुर में 8595924273, वाराणसी के नंबर 8287930939, झांसी के नंबर 8287930933 और आगरा के नंबर 8595924302 पर भी इसकी बुकिंग हो सकेगी।