ं- गोमतीनगर के विरामखंड 5 में रहते हैं

- मोबाइल को चार्जिग में लगाकर निकले थे

LUCKNOW: गोमतीनगर में एक लोहा कारोबारी बुधवार देर शाम संदिग्ध हालात में लापता हो गए। परिजनों ने काफी तलाश की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

बाइक और मोबाइल छोड़ निकले थे घर से

विरामखंड 5 निवासी अरविंद पांडेय का लोहे का कारोबार है। वह मूलरूप से देवरिया के सिसवा के रहने वाले हैं। विरामखंड में पत्‍‌नी रीना पांडेय व बेटी संस्कृति के साथ रहते हैं। भाई पवन पांडेय के मुताबिक अरविंद बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे अपनी बेटी को कोचिंग से घर लेकर पहुंचे। इसके बाद मोबाइल चार्जिग पर लगा दिया। में लगाया। बाइक घर पर खड़ी कर दी। पैदल ही कहीं निकल गए। देर रात न लौटने पर अरविंद की पत्‍‌नी रीना पांडेय ने इसकी जानकारी सभी परिजनों को दी। सुबह तक न लौटने पर परिजनों ने मामले की जानकारी गोमतीनगर थाने में दी। पुलिस घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज खंगालने में जुटी है। इसके साथ ही उनकी तलाश भी कर रही है। इंस्पेक्टर धीरज कुमार के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कारोबारी की तलाश की जा रही है। अरविंद के घर के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।