- जेईई मेन की उल्टी गिनती शुरु, तैयारी को दे फाइनल टच

LUCKNOW: कोरोना के कारण कैंसिल किए गए जेईई मेन के एग्जाम की डेट घोषित कर दी गई है। यह एग्जाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा। अब स्टूडेंट्स के पास इस एग्जाम की तैयारी के लिए करीब दो सप्ताह का समय है। एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे में स्टूडेंट्स सेल्फ असेसमेंट टेस्ट पर ध्यान दें और पिछले साल पेपर में पूछे गए सवालों संग हर चैप्टर के महत्वपूर्ण हिस्सों की तैयारी करें।

दो फेज का एग्जाम बाकी

एनटीए ने 9 जुलाई को चार सत्र के लिए जेईई मेन का आवेदन जारी किया था। चौथे फेज के लिए जेईई मेन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को 12 जुलाई है। तीसरे फेज के लिए जेईई मेन एग्जाम 20 से 25 जुलाई और चौथे फेज के एग्जाम 27 जुलाई से दो अगस्त तक होने हैं।

बाक्स

किन बातों पर करें फोकस

- न्यूमेरिकल सॉल्व करें

- एग्जाम में आसान सवाल पहले करें

- मॉक टेस्ट पर ध्यान दें

- आत्मविश्वास बनाए रखें

- अपने मेंटर की बातों पर ध्यान दें

- ठीक से तैयारी करें

कोट

लास्ट टाइम में कुछ नया पढ़ने की जगह जो पढ़ चुके हैं, उसे दोहराएं। जल्दबाजी न करें और अधिक से अधिक न्यूमेरिकल सॉल्व करें।

पवन मिश्र, मेंटर व शिक्षक